CG- प्रमोशन में स्टे यथावत BIG NEWS: शिक्षकों के पदोन्नति पर स्टे रहेगा बरकरार.... इस तारीख को अगली सुनवाई.... जानिए आज क्या हुआ हाईकोर्ट में.....

Stay remain teachers promotion next hearing happened case today

CG- प्रमोशन में स्टे यथावत BIG NEWS: शिक्षकों के पदोन्नति पर स्टे रहेगा बरकरार.... इस तारीख को अगली सुनवाई.... जानिए आज क्या हुआ हाईकोर्ट में.....

...

bilaspur high court news: बिलासपुर हाईकोर्ट में पदोन्नति के सम्बन्ध में जारी याचिका पर सुनवाई हुई। लेकिन सरकार के तरफ से जवाब नहीं आया। शिक्षकों के प्रमोशन पर अभी स्टे बरकरार रहेगा। राज्य सरकार ने सुनवाई के लिए अब अगली तारीख 6 अप्रैल तय की है। 

 

आज कोर्ट की डबल बेंच में शिक्षक के प्रमोशन से जुड़े 5 याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई शुरू हुई। हालांकि याचिका पर सरकार की तरफ से जवाब नहीं आने की वजह से केस को अगली तारीख तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने कहा कि सभी पांच याचिकाओं पर शासन का जवाब आने के बाद ही सुनवाई होगी। 

 

हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर प्रमोशन से संबंधित अगर आगे कोई याचिका आती है, तो उसकी सुनवाई अलग होगी। 10 मार्च को इस मामले में सुनवाई होनी थी, लेकिन केस का नंबर नहीं आया। आज इस मामले में सुनवाई हुई तो जवाब सरकार की तरफ से नहीं आया।

 

जिसकी वजह से सुनवाई को 6 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया। लिहाजा हाईकोर्ट की तरफ से प्रमोेशन में लगा स्टे अभी बरकरार रहेगा। अब अगली सुनवाई की तारीख 06 अप्रैल दी गई है। आज उम्मीद लगाया जा रहा था कि आज के सुनवाई के बाद पदोन्नति में लगा स्टे समाप्त हो जाएगी। लेकिन हाईकोर्ट में आज भी बहस नहीं हो पाया।