ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान रहाणे और शार्दुल की वापसी सूर्या हुए बाहर जाने किसको किसको मिली टीम में जगह कब और कहाँ खेला जायेगा मैच पढ़े पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान रहाणे और शार्दुल की वापसी सूर्या हुए बाहर जाने किसको किसको मिली टीम में जगह कब और कहाँ खेला जायेगा मैच पढ़े पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान रहाणे और शार्दुल की वापसी सूर्या हुए बाहर जाने किसको किसको मिली टीम में जगह कब और कहाँ खेला जायेगा मैच पढ़े पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के ओवल में डब्लू टी सी फाइनल मुकाबले के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी मुकाबला 7 जून से खेला जाएगा। इस मुकाबले का इंतजार सभी फैंस बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। इस बीच इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।

आईपीएल के इस सीजन में 34 साल के अजिंक्य रहाणे का बल्ला खूब बोल रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 52.25 की औसत और 199.05 के औसत से 209 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। इस शानदार फॉर्म के साथ ही इंग्लिश परिस्थितियों में उनका अनुभव टीम के लिए काफी काम आएगा। बता दें कि आईपीएल के दौरान चयनकर्ताओं ने रहाणे को लाल गेंद से अभ्यास करने के लिए भी कहा था। अजिंक्य रहाणे की टीम में वापसी के चलते सूर्यकुमार यादव का पत्ता कट गया है। हालांकि, सूर्यकुमार यादव को टेस्ट में उतना अनुभव भी हासिल नहीं है।

जनवरी 2022 में खेला था आखिरी टेस्ट मैच

अजिंक्य रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। इस मैच में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 1 रन बनाया था। लेकिन आईपीएल के इस सीजन में लगभग 200 के स्ट्राइक रेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से अजिंक्य ने एक साल बाद टीम में वापसी की है। दरअसल, श्रेयस अय्यर इंजरी के चलते इस फाइनल मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ऐसे में चयनकर्ताओं ने अजिंक्य रहाणे को तवज्जो दी है।

एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हैं अजिंक्य रहाणे

हाल ही में बीसीसीआई ने अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के लिए खिलाड़ियों के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट जारी की थी। इस कॉन्ट्रैक्ट की किसी भी कैटेगरी में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं दी गई थी और ऐसे में सभी ने उनके करियर का अंत मान लिया था। रहाणे को एक साल से टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अजिंक्य रहाणे ने ऐसा कमाल कर दिखाया, जिसे देख सभी चौंक गए।

ये रही 15 सदस्यीय टीम 

रोहित शर्मा कप्तान,शुभमन गिल चेतेश्वर पुजारा विराट कोहली अजिंक्या रहाणे केे एल राहुल के एस भरत रविचंद्रन आश्विन रविंद्र जडेजा अक्सर पटेल शार्दुल ठाकुर मोह्हमद सिराज मोहम्मद शमी उमेश यादव जयदेव उनादकट