CG- अफसर की कार में तोड़फोड़: पशु चिकित्सा अधिकारी के गाड़ी की कांच को पत्थर से तोड़ना और जातिगत गाली-गलौज करना युवक को पड़ा भारी.... आरोपी गिरफ्तार.... जान से मारने की धमकी भी दी.... जानिए मामला.......




.....
कोरिया। पशु चिकित्सा अधिकारी के गाड़ी का कांच को पत्थर से तोड़ना और जातिगत गाली-गलौज करना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला थाना चिरमिरी का है। आरोपी राजू गुप्ता आदतन आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।
दुबराज अजगले पिता नेतराम अजगले निवासी भी टाइप गोदरी पारा थाना चिरमिरी बताया की वह पशु चिकित्सक अधिकारी के पद पर खड़गवां में पदस्थ है। दुबराज अजगले रात को अपने परिचित अंबिकेश्वर सिंह के घर गया था। रात्रि में खाना खाते समय बाहर अचानक कार का कांच टूटने की आवाज आने पर अंबिकेश्वर अपने घर वालों के साथ बाहर निकल कर देखा। गाड़ी का कांच को राजू गुप्ता अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पत्थर से तोड़ रहा था।
जब दुबराज अजगले बाहर निकला तो राजू गुप्ता द्वारा जातिगत गालियां देकर जान से मारने की धमकी दिया और वहां से चला गया। इस रिपोर्ट पर आरोपी राजू प्रसाद गुप्ता पिता जगरनाथ गुप्ता निवासी डोमन हिल थाना चिरिमिरी के विरुद्ध धारा 294, 506, 427 आईपीसी एवं अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी राजू गुप्ता आदतन आपराधिक किस्म का व्यक्ति है।