सिंगर पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश VIDEO: फेमस सिंगर ने सुरीली आवाज में ऐसा छेड़ा राग.... फैंस ने बाल्टियों से बरसाए नोट.... स्टेज पर बिखरा पैसा ही पैसा.... दीवाने हुए लोग..... देखें पैसों की बारिश का VIDEO......




डेस्क। एक फेमस सिंगर पर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश हुई। पैसों की बारिश होते देखना हर किसी का सपना होता है। लेकिन क्या हो जब वो पैसों की बारिश आपके ऊपर हो। गुजरात के अहमदाबाद में फेमस गुजराती सिंगर उर्वशी रादादिया के साथ ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला। एक इवेंट में उर्वशी रादादिया परफॉर्म कर रही थीं। तभी पीछे से एक शख्स आता है और उनपर बाल्टी भरकर नोटों की बारिश करने लगता है। मंच पर चारों तरफ बस और बस नोट ही बिखरे हुए हैं। गाना गा रहीं उर्वशी रादादिया के आगे पीछे पैसों का ढेर लगा हुआ है। ऑडियंस में मौजूद लोग भी सिंगर पर पैसों की बौछार कर रहे हैं।
उर्वशी रादादिया गुजरात की फेमस फोक सिंगर हैं। उन्हें काठियावाड़ की कुक्कू के नाम से भी जाना जाता है। वे अपने 'नगर नंद जी ना लाल' गाने के लिए जानी जाती हैं। उर्वशी अहमदाबाद में पली बढ़ी हैं, उन्होंने अपने म्यूजिक करियर शुरुआत 6 साल की उम्र में कर दी थी। उर्वशी ने 3 साल तक क्लासिकल म्यूजिक में ट्रेनिंग ली है। उर्वशी की गिनती टॉप फोक गुजराती सिंगर्स में होती है। उर्वशी पर नोटों की बारिश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा की श्री समस्त हीरावाडी ग्रुप द्वारा तुलसी विवाह के शुभ अवसर पर कल लोक डायरा (भजन कार्यक्रम) का आयोजन किया गया था। आप सभी के अमूल्य प्रेम के लिए दिल से आभार।
देखें वीडियो