CG सनसनीखेज मामला अपडेट: बोकरा भात पार्टी के लिए शिक्षकों से पैसा मांगना बाबू को पड़ा भारी.... भ्रष्ट बाबू हुआ निलंबित.... महिला शिक्षिका के साथ किया था ये.... ऐसे हुआ था मामले का खुलासा.... देखें आदेश.....




बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। महिला शिक्षिका से बकरा भात के लिए पार्टी की मांग करने वाले कसडोल के शिक्षा विभाग के बाबू हरीश पारेश्वर को निलंबित कर दिया गया है। कल ही सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विवेक दुबे ने ऑडियो जारी करके इस पूरे मामले का खुलासा किया था।
बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने जारी आदेश में कहा है कि हरीश कुमार पारेश्वर सहा ग्रेड 03 शास. उ.मा.वि.चांदन वि.ख. कसडोल के विरुध्द उनके आहरण संवितरण के अन्तर्गत कार्यरत रीना ठाकुर व्याख्याता एल.बी. शास. उ.मा.वि. बया वि.ख. कसडोल का वर्ष 2020 से संविलियन पश्चात् विगत 08 माह का वेतन नही निकालने एवं उसके एवज में पार्टी के लिए राशि मांगे जाने एवं इसका विरोध करने पर मद्यपान करने पर संबंधित शिक्षिका से अभद्र व्यवहार किये जाने की प्राप्त शिकायत एवं उक्त शिकायत का वाट्सअप में विडियों वायरल हुआ।
बलौदाबाजार-भाटापारा के जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने जारी आदेश में आगे कहा है कि होने के फलस्वरूप हरीश पारेश्वर का आचरण सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत होने से छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कसडोल होगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
शिक्षक नेता ने किया था खुलासा
महिला शिक्षिका को संविलियन के बाद 8 माह हो जाने के बाद भी आज तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिली है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने और प्रार्थी शिक्षिका से बात करने के बाद विवेक दुबे को यह पता चला कि वास्तव में संविलियन का वेतन देने के लिए बाबू के द्वारा स्कूल के शिक्षकों से पैसा लिया गया है और महिला शिक्षिका ने इसी बात को लेकर आपत्ति की थी जिसे लेकर विवाद भी हुआ और बाबू ने साफ कह दिया।
कहा कि मैं तुम्हारा बिल निकाल लूंगा ही नहीं और जो कर सकते हो कर लो महिला शिक्षिका से बात करते समय इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है की उसे लिख पाना भी मुनासिब नहीं हो पा रहा है । इधर इस ऑडियो के सामने आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पूरा मामला भ्रष्टाचार का है और जानबूझकर प्रिंसिपल और बाबू के द्वारा महिला शिक्षिका को प्रताड़ित किया जा रहा है इधर सर्व शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष और सदस्यों ने पूरे मामले को मुख्यमंत्री को ट्वीट करके ऐसे दोषी प्राचार्य और बाबू पर कड़ी कार्रवाई की मांग रखी है अब देखना होगा कि स्कूल शिक्षा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और दोषी लोगो पर क्या कारवाई होती है ।