'अश्लील वीडियो' शेयर करती थी महिला पुलिसकर्मी: एडल्ट साइट पर महिला पुलिस अफसर की गंदी फोटो देख उड़े पुलिस वालों के होश.... महिला पुलिस अधिकारी पर गिरी गाज.... गई नौकरी.....




...
डेस्क. अश्लील वीडियो शेयर करना एक महिला पुलिस अधिकारी को भारी पड़ गया. इसकी कीमत उसे अपनी नौकरी देकर चुकानी पड़ी. अमेरिका के कोलोराडो की एक महिला पुलिस ऑफिसर को एक वेबसाइट पर अपने सीक्रेट अकाउंट की वजह से नौकरी से हाथ धोना पड़ा. 46 वर्षीय मेलिसा विलियम्स नामक महिला ने साल 2020 में पर अपना अकाउंट बनाया था. इसके बाद उसने अपने चैनल पर खुद के और अपने पति के फोटो पोस्ट करने शुरू कर दिये. महिला जमाने को दिखाना चाहती थी कि दोनों पति-पत्नी की सेक्स लाइफ मस्त चल रही है.
उसके अंतरंग फोटो पर वायरल होते गए और महिला की अच्छी खासी कमाई भी होने लगी. इसलिए OnlyFans पर बनाया अकाउंट - दो बच्चों की मां मेलिसा विलियम्स ने बताया कि उन्होंने पुलिस में 28 साल तक नौकरी की. नौकरी बेहद तनावपूर्ण और खतरनाक थी और अपने तनाव को कम करने के लिए ही उन्होंने OnlyFans पर अकाउंट बनाया और अपनी फोटोज पोस्ट करनी शुरू कर दीं. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन एक दिन ऐसा हुआ जिसकी उसे उम्मीद नहीं थी. मेलिसा को कथित तौर पर पुलिस की नौकरी छोड़ने के लिए 23 लाख रुपये का पैकेज दिया गया.
महिला बीते 28 साल से सर्विस में थी. मेलिसा ने कहा कि साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें खूब शर्मिंदा किया और उनकी फोटोज को ऑफिस के लोगों में फैला दीं. इस घटना ने मेलिसा के मेंटल हेल्थ को काफी नुकसान पहुंचाया. मेलिसा ने बताया- "मैं सदमे और घबराहट में थी क्योंकि मैं कभी नहीं चाहती थी कि मेरे जीवन के ये दो हिस्से टकराएं. मेरी निजी सेक्स लाइफ पूरी तरह से अलग थी. उसने कभी भी मेरे काम करने की क्षमता को प्रभावित नहीं किया." मेलिसा का कहना है कि पुलिस की नौकरी में प्रेशर और खतरा रहता है, जिसका वो कई सालों से सामना करती आ रही हैं.
ऐसे में तनाव व थकान को कम करने के लिए एडल्ट साइट का सहारा लिया था. लेकिन ये बात जानने के बाद जिस तरह से उसके साथी पुलिसकर्मी पेश आए, उसे महसूस हुआ की नौकरी छोड़कर आगे बढ़ना ही अच्छा है.फिलहाल, दो बच्चों की मां मेलिसा अब एक मॉडल की ज़िंदगी जी रही हैं और अपने काम से बहुत खुश हैं. मॉडल के रूप में वह हर महीने दो लाख रुपये तक कमा रही हैं. मेलिसा विलियम्स के कुछ जूनियर और सीनियर साथियों ने उनके पेज पर जाकर उनकी अश्लील तस्वीरें देखीं तो उन्हें इस जिम्मेदार पद को छोड़ने का दबाव बनाया गया.