SEX रैकेट का भंडाफोड़: धड़ल्ले से थाने के बगल में चल रहा था देहव्यापार.... रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश.... आपत्तिजनक हालत में मिले 14 युवक और युवतियां.....

sex racket busted Prostitution was going on next to the police station SEX रैकेट का भंडाफोड़ सेक्स रैकेट का पर्दाफाश आपत्तिजनक हालत में मिले युवक युवतियां

SEX रैकेट का भंडाफोड़: धड़ल्ले से थाने के बगल में चल रहा था देहव्यापार.... रेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश.... आपत्तिजनक हालत में मिले 14 युवक और युवतियां.....

...

sex racket busted: सिकंदराबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया है। थाने के बगल में देहव्यापार चल रहा था। 14 लड़कियों-लड़कों को पकड़ा गया है। पौष इलाके के एक रेस्ट हाउस में ये सेक्स रैकेट संचालित हो रहा था। हैरानी की बात ये है कि पुलिस स्टेशन के बगल में ही ये रेस्ट हाउस है। जहां काफी दिनों से ये गंदा काम हो रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर रेस्ट हाउस में छापा मारा गया। जहां से 14 लड़कियां और 14 लड़के गिरफ्तार किये गये हैं। पकड़ी गयी लड़कियां में कई प्रेमी जोड़े भी थे। जो रंगरेली मनाने के लिए रेस्ट हाउस में पहुंचते थे। 


जबकि कुछ वैसे भी लड़कियां थी। जो गलत कामों में शामिल थी। पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि रेस्ट हाउस में बाहर से कॉलगर्ल बुलायी जाती है और फिर रेस्ट हाउस में देह व्यापार किया जाता है। रेस्ट हाउस में बिना ID के ही लड़के-लड़कियों को कमरा दिया जाता है। पुलिस ने जब छापा मारने के लिए पहुंची तो वहां कमरे में लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में मिले। किसी भी लड़के लड़कियों की जानकारी रेस्ट हाउस के संचालक के पास नहीं था। कार्रवाई से हड़कंप मच गया।