CG- लाल बत्ती BIG NEWS: ये विधायक बनाए गए मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के चेयरमैन.... राज्य सरकार ने जारी किया आदेश.... ये दो विधायक डायरेक्टर बनाए गए.... देखें आदेश........




...
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने विधायक डॉ. प्रीतराम तिर्की को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त करते हुए संचालक मंडल का अध्यक्ष भी नियुक्त किया है। डॉ. विनय जायसवाल, डॉ. के. के. ध्रुव, विधायक एवं नीलाभ दुबे को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त किया गया है। प्रमुख सचिव / सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल के पदेन अध्यक्ष के पद से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में पदेन संचालक नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद द्वारा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के Memorandum of Assocoiation के आर्टिकल 72(a) एवं आर्टिकल 80 (1) में उल्लेखित अधिकारों का प्रयोग करते हुए डॉ. प्रीतराम तिर्की, विधायक को आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त करते हुए आगामी आदेश तक संचालक मंडल का अध्यक्ष भी नियुक्त करता है। राज्य शासन एतद द्वारा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के Memorandum of Assocoiation के आर्टिकल 72 (a) में उल्लेखित अधिकारों का प्रयोग करते हुए आगामी आदेश तक डॉ विनय जायसवाल, डॉ. के. के. ध्रुव, विधायक एवं श्री नीलाभ दुबे, को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल में संचालक नियुक्त करता है।
जारी आदेश में कहा गया है की राज्य शासन एतद प्रमुख सचिव / सचिव, छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल के पदेन अध्यक्ष के पद से मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के संचालक मंडल में पदेन संचालक नियुक्त करता है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड के संचालक मंडल के अन्य सदस्य पूर्वानुसार बने रहेंगे।