CG - जन्मदिन के दिन विधानसभा के प्रमुख सचिव को मिला एक्सटेंशन का तोहफ़ा.. कार्यकाल 30 जून को हो रहा था पूरा… विधानसभा अध्यक्ष महंत ने दी मंजूरी……




डेस्क :- रायपुर- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र शुरू होने के पहले ही एक बड़ा फैसला हुआ है. स्पीकर डाॅ.चरणदास महंत ने प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े के सर्विस एक्सटेंशन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. गंगराड़े को छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया है. यह उनका तीसरा एक्सटेंशन होगा. विधानसभा संचालन नियमों के तहत स्पीकर के पास प्रमुख सचिव या सचिव को तीन साल तक सेवा वृद्धि देने का अधिकार होता है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हो रहा है।
28 जून 1958 को जन्में चंद्रशेखर गंगराड़े अक्टूबर 2019 में विधानसभा के प्रमुख सचिव बने थे। 30 दिसम्बर 2020 को उनकी सेवानिवृत्ति होनी थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने उन्हें सेवा विस्तार दे दिया। 29 दिसम्बर 2020 को उनके सेवा विस्तार का आदेश जारी हो गया। उस आदेश के मुताबिक गंगराड़े को 30 जून 2021 तक का ही सेवा विस्तार मिला था। बताया जा रहा है कि वरिष्ठ और अनुभवी अफसरों की कमी को देखते हुए सरकार उन्हें छह महीने का अतिरिक्त सेवा विस्तार दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो गंगराड़े शीतकालीन सत्र तक पद पर बने रह सकते हैं।
अध्यक्ष को तीन साल सेवा वृद्धि का अधिकार
बताया जा रहा है, विधानसभा संचालन नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष के पास सचिव अथवा प्रमुख सचिव को तीन साल तक सेवा वृद्धि देने का अधिकार होता है। हालांकि उन्हें इसके लिए उचित और पर्याप्त कारण देने होते हैं।