CG VIDEO बिग ब्रेकिंग :- घुसखोरी का LIVE विडियो ....किसान से रिश्वत लेते पटवारी कैमरे में कैद....जमीन सीमांकन करने पटवारी ने मांगी घुस..फिर जो हुआ…देखे वीडियो……




संजू जैन बेमेतराः बेरला ब्लाॅक के ग्राम बांसा में जमीन सीमांकन के एवज में पटवारी द्वारा 4 हजार रूपए घूस लेने का मामला सामने आया है। मामले में किसान ने पटवारी युवराज साहू का 4 हजार रूपए घूस लेते विडियों बना लिया है। मामले की शिकायत किसान ने बेरला एसडीएम से कर विडियों क्लिप की सीडी सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
विडियों में पटवारी किसान से घूस लेते दिख रहे है। ग्राम बांसा निवासी किसान गोपेन्द्र दिवाकर ने बताया कि पटवारी हल्का नंबर 829/1 रकबा 95 डिसमिल का नाप कराने पटवारी कार्यालय के चक्कर काट रहा था। पटवारी युवराज साहू द्वारा 4-5 हजार रूपए देने के बाद ही जमीन नापने की बात कह एक महीने से घुमा रहा था। मामले में पटवारी ने देवरी के पटवारी कार्यालय में पैसा लेकर किसान को बुलाया था। जहां किसान पैसा लेकर देवरी के पटवारी कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान किसान ने पटवारी युवराज का 4 हजार रूपए घूस लेते विडियों बना लिया।
देखे विडियो
एक महीने से जमीन की नाप कराने भटक रहा था किसान ,बांसा निवासी गोपेन्द्र दिवाकर ने बताया कि गांव के ही भुरू बारले से उन्होंने 95 डिसमिल जमीन ली है। जिसकी नाप कराने को लेकर किसान एक महीने से पटवारी कार्यालय में भटक रहा था। लेकिन पटवारी द्वारा उनका काम नहीं किया जा रहा था। पटवारी ने 4-5 हजार रूपए देने के बाद भी जमीन सीमांकन करने की बात कही थी। किसान ने बताया कि 4 हजार लेने के बाद पटवारी तुरंत गांव पहुंचकर जमीन की नाप करने पहुंचा गया। उन्होंने बताया कि पटवारी के रवैये से वह बहुत परेशान था। मजबूरी में उन्होंने घूस दिया
एसडीएम को सौंपा घूस लेते पटवारी की विडियों क्लिप, कार्रवाई की मांग की
किसान गोपेन्द्र दिवाकर ने बताया कि शिकायत करने बेरला एसडीएम कार्यालय पहुंचा था। लेकिन एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों की मिटिंग होने के चलते एसडीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। दूसरे दिन शुक्रवार को किसान ने बेरला एसडीएम संदीप ठाकुर के पास पहुंचकर पटवारी की शिकायत की। जहां उन्होंने एसडीएम को घूस लेते पटवारी की विडियों क्लिप की सीडी सौंपी। किसान ने पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य राहुल टिकरिहा ने भी घूसखोर पटवारी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
राहूल ने कहा घूसखोर पटवारियों की लगातार शिकायत मिल रही है। पटवारियों द्वारा गरीब किसानों से जमीन के काम कराने को लेकर अवैध उगाही करना निंदनीय है। ऐसे पटवारियों पर सक्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि भ्रष्टाचार रूक सकें।
पटवारियों की मिल रही शिकायत, किसान परेशान
बेमेतरा जिले में जमीन सीमांकन, सहित अन्य काम कराने के नाम पर पटवारियों द्वारा किसान से पैसे लेने की लंबे समय से शिकायत मिल रही है।
रिश्वत मामले को लेकर यहां करें शिकायत
रिश्वत जैसे मामलों को लेकर शासन ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसबी) की विशेष सेल का गठन किया है। इस सेल में कोई भी व्यक्ति रिश्वत की मांग संबंधित शिकायत कर सकता है। एसीबी के अफसरों ने बताया कि एसीबी की कार्यालय राज्य में बिलासपुर, रायपुर व जगदलपुर में मौजूद है। इन तीनों जगहों में किसी भी एक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। आमजन रायपुर स्थित कार्यालय 0771-2416181, 0771-2445302, बिलासपुर के कार्यालय 07752-250362 व जगदलपुर कार्यालय के 07782-223004 फोन नंबर पर संपर्क करें।
=====
वर्सन
जांच कर की जाएगी कार्रवाई
मामले की शिकायत मिली है।इसकी जांच की जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने पर पटवारी पर कार्रवाई की जाएगी
संदीप ठाकुर - एसडीएम बेरला