CG बारिश अलर्ट: इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश.... वज्रपात होने की भी संभावना.... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम…... 

CG बारिश अलर्ट: इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश.... वज्रपात होने की भी संभावना.... मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम…... 

नया भारत डेस्क :-मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज से तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती हैं । और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। 

रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, चरक, गया, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। एक पूरब पश्चिम शियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। इस वजह से प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।


छत्तीसगढ़ में अब तक 371 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 371 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 18 जुलाई तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 703.3 मिमी और मुंगेली जिले में सबसे कम 259.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
 
 
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 287.4 मिमी, सूरजपुर में 397.4 मिमी, बलरामपुर में 323.9 मिमी, जशपुर में 379.4 मिमी, कोरिया में 316.7 मिमी, रायपुर में 342.9 मिमी, बलौदाबाजार में 446.1 मिमी, गरियाबंद में 386.4 मिमी, महासमुंद में 323.9 मिमी, धमतरी में 349.9 मिमी, बिलासपुर में 354.7 मिमी, रायगढ़ में 304.1 मिमी, जांजगीर चांपा में 380.8 मिमी, कोरबा में 575.9 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 357.2 मिमी, दुर्ग में 382.3 मिमी, कबीरधाम में 302.4 मिमी, राजनांदगांव में 281.7 मिमी, बालोद में 313.9 मिमी, बेमेतरा में 473.6 मिमी, बस्तर 307.8 मिमी, कोण्डागांव में 338.9 मिमी, कांकेर में 327.5 मिमी, नारायणपुर में 428.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 310.9 और बीजापुर में 429.4 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।