नई दिल्ली सत्येंद्र जैन मामला: अभी तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की भी याददाश्त जायेंगी.
Jain case: For now the memory of Arvind Kejriwal and Manish Sisodia




NBL, 15/06/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. New Delhi Satyendar Jain case: For now the memory of Arvind Kejriwal and Manish Sisodia will also go away.
नई दिल्ली: दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट अब 18 जून को आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर अब फैसला सुनाएगी, पढ़े विस्तार से...
जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गत 30 मई को अरेस्ट किया था। सोमवार को ही ED की हिरासत खत्म होने पर अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया था।
मंगलवार को राउस एवेन्यू कोर्ट में जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान जाँच एजेंसी ने AAP नेता के बारे में चौंकाने वाली जानकारी दी। ED ने अदालत को बताया है कि एक सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येन्द्र जैन ने कहा कि उन्हें कोरोना हुआ था और इस वजह से उनकी याददाश्त चली गई है। बता दें कि ED ने हवाला से जुड़े कुछ दस्तावेज़ों के बारे में जैन से सवाल किया था। सत्येंद्र जैन के याददाश्त जाने पर अब सोशल साइट्स पर लोग मजे ले रहे हैं। AAP के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी जैन को 'भारत रत्न' कहकर तंज कसा है। विश्वास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'भारत-रत्न! हवाला के पेपर देख बोले मंत्री जी- कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई।'
वहीं, डॉ विश्वास के साथ ही भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी तंज कसा है। कपिल मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, 'सत्येन्द्र जैन की यादाश्त चली गई तो वो अभी तक मंत्री और विधायक क्यों? मैमोरी जाने की बात सच है तो सत्येंद्र जैन स्वतः ही मंत्री और विधायक बनने के अयोग्य हैं। अभी तो सिसोदिया और केजरीवाल की यादाश्त भी जाएगी।'