CG- व्यापारी ने बच्चों को जहर देकर लगाई फांसी: ऑनलाइन जुए की लत से बिखर गया परिवार.... ऑनलाइन तीन पत्ती के खेल में लाखों हारा... बच्चों को दिया जहर और कर ली खुदकुशी.... ऐसे हुआ खुलासा.......

Crime News Commits Suicide children poisoned hanged themselves from the gallows बच्चों को जहर देकर लगाई फांसी

CG- व्यापारी ने बच्चों को जहर देकर लगाई फांसी: ऑनलाइन जुए की लत से बिखर गया परिवार.... ऑनलाइन तीन पत्ती के खेल में लाखों हारा... बच्चों को दिया जहर और कर ली खुदकुशी.... ऐसे हुआ खुलासा.......

...

अंबिकापुर। कारोबारी ने पहले तो अपने दोनों बच्चों को कुरकुरे में जहर दे दिया और फिर खुद भी फांसी से झूल गया। अंबिकापुर के गोधनपुर स्थित सुदीप इंटरप्राइजेज के संचालक सुदीप मिश्रा 40 वर्ष ने वसुंधरा कालोनी स्थित घर में मासूम पुत्र व पुत्री को जहर देकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या (Ambikapur Commits Suicide) कर ली। घटना में आठ साल की बेटी सृष्टि की भी मौत हो गई है। डेढ़ साल के बेटे कृषय को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है। व्यवसायी सुदीप मिश्रा के आत्महत्या के (Ambikapur Crime News) कारणों का खुलासा हो गया हैं। मृतक के घर से मिले 6 पेज के सुसाइड नोट से मामले का खुलासा हुआ है। 

 

वसुंधरा विहार निवासी व्यवसायी सुदीप मिश्रा ने घर पहुँचने के बाद साले और पत्नी को बाजार भेज कर घर पर ढाई वर्षीय बेटे व चार साल की बेटी को कुरकुरे खिलाया और घर के ऊपरी तल पर खुद फाँसी लगा कर खुदकुशी (Ambikapur Commits Suicide) कर ली। घर वालो के द्वारा घर पहुँच कर देखने पर सभी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां सुदीप मिश्रा व उनकी लड़की सृष्टि मिश्रा की मौत की पुष्टि डाक्टरो ने की। वही ढाई वर्षीय पुत्र कृष्य मिश्रा उपचार रत हैं। घटनास्थल (Ambikapur Crime News) के निरीक्षण में पुलिस को 6 पन्ने कज़ सुसाइड नोट मिला। जिसमे उसने मरने के कारण का ऊल्लेख करते हुए लिखा है कि उसकी पत्नी उस पर मकान बनाने हेतु 1 साल से दबाव बना रही थी। पर उसकी उसके हार्डवेयर के दुकान से उतनी आय नही हो पाती थी। 


उसने अपनी माँ से भी मकान बनाने हेतु रकम ली थी पर वह पर्याप्त नही थी। मकान बनाने के लिये रकम के जुगाड़ में व्यवसायी ऑनलाइन गैम्बलिंग का शिकार भी हो गया था। उसके मोबाईल का परीक्षण करने पर उसके मोबाईल में तीन पत्ति गोल्ड ऑनलाईन गेम डाऊनलोड होना पाया गया। जिसमे वह 15 दिनों में ही दो लाख रुपये की रकम हार गया था। जिसके बाद हताशा में आ कर व्यवसायी सुदीप मिश्रा ने आत्महत्या (Ambikapur Commits Suicide) जैसा घातक कदम उठा लिया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है वही तीन पत्ती डॉट कॉम को भी विधिक नोटिस पुलिस ने दिया है।

 

सुदीप को फांसी के फंदे से उतारकर तीनों को मोहल्लेवालों ने ही मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया। यहां सुदीप और उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि बेटे को आइसीयू में रखा गया है। उसकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है। सुसाइड नोट में युवा व्यवसायी ने पारिवारिक कारणों से मानसिक अवसाद को मुख्य वजह बताई है। सुसाइड (Ambikapur Commits Suicide) नोट में उसने लिखा है कि एक व्यापारी को सात लाख रुपये देने हैं। संबंधित व्यवसायी से संबंध बेहतर है। सिर्फ दूध वाले का एक महीने का (Ambikapur Crime News) भुगतान करना बाकी है। कालोनीवासियों से मिली जानकारी के मुताबिक सुदीप पूर्व में शराब सेवन का भी आदी था। जरूरतों की पूर्ति के लिए कथित रूप से आनलाइन सट्टा खेलने की भी बात सामने आई है।