CG- कांग्रेसियों में भारी आक्रोश: कांग्रेस विधायकों और नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी.... सभी विधायक थानों में करा रहे FIR दर्ज.... निगम मंडलों के अध्यक्ष और संगठन के नेता भी मौजूद......




रायपुर। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस विधायकों और नेताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेसी विधायक थाने पहुंचे हैं। कांग्रेसियों में भारी आक्रोश है। सिविल लाइन थाने में कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह, विधायक कुलदीप जुनेजा समेत कई कांग्रेसी नेता शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। राजधानी के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए कांग्रेसी विधायक पहुंचे हैं। विधायकों के साथ कई निगम मंडलों के अध्यक्ष और संगठन के नेता मौजूद हैं।
सिविल लाइन थाना में ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस के हर एक विधायक अपने-अपने विधानसभा के थानों में एफआईआर दर्ज कराने पहुँचे हैं। विधायकों ने सिलिव लाइन थाने में ज्ञापन सौंप कर सोशल मीडिया में विधायकों और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ वायरल हो रही आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेताओं और विधायकों के वायरल हो रही अश्लील टिप्पणी पर आक्रोश जताया है।