मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गतौरा में काली चौक से अंबेडकर चौक तक बने रोड़ की हालत हुई बद से बत्तर डस्ट और गढ्ढो से ग्रामीण परेशान कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग के जिम्मेदारों को कराया गया अवगत फिर भी नही हुई रोड़ की मरम्मत क्या किसी बड़ी दुर्घटना का कर रहे इंतजार पढ़े पुरी खबर




बिलासपुर//मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत गतौरा में काली चौक से अंबेडकर चौक तक बने रोड़ की हालत इतनी खराब हो चुकी है की ग्रामीणों को आए दिन कोई न कोई समस्या झेलनी पड़ रही है ये रोड़ गतौरा को मुख्य मार्ग से जोड़ता है यही वो रोड़ है जिससे रोजाना हजारों ग्रामीण अपनी रोजी रोटी के लिए निकलते है पर पिछले 3 सालो से इस रोड़ ने गांव वालो को सिर्फ़ धूल धक्कड़ और चोट ही दिया है इसके लिए पी डब्लू डी के अधिकारीयों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा समय समय पर अवगत कराया गया है बावजूद इसके यहां खाना पूर्ति के लिए गिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है जिसके कारण डस्ट ने और जीना मुस्किल कर दिया है एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि किसी भी रोड में गड्ढे नहीं दिखने चाहिए बावजूद इसके यहां सीएम के आदेश को दरकिनार कर कार्य किया जा रहा है वही गतौरा के जनपद सदस्य देवी प्रसाद कुर्रे से जब हमने बात किया तो उन्होंने बताया कि यह रोड़ पिछले 3 सालों से बद से बदतर स्थिति में है इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के केरा सब इंजीनियर को कई बार हम लोग बता चुके हैं बावजूद इसके वह हर बार बहानेबाजी करके बात को टाल देते हैं वहीं रोड की स्थिति बेहाल हो चुकी है गांव के ही रहने वाले मनीराम श्रीवास ने बताया कि इस रोड से आने जाने में धूल और गढ़ों का सामना करना पड़ता है पर हमारे पास कोई और ऑप्शन नही है इसलिए धुल रोज खा रहे है कभी कभी गिर भी जाते है पर क्या करें गुजारा तो करना पड़ेगा अब देखना होगा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की नींद कब खुलती है और कब इस रोड की मरम्मत कराई जाती है