प्रधानाचार्य रेसा-पी का जिला सम्मेलन 27 एवं 28 सितंबर को राजेंद्र मार्ग स्कूल में होगा आयोजित




भीलवाड़ा। राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) रेसा-पी का जिला सम्मेलन 27 एवं 28 सितंबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग भीलवाड़ा में आयोजित होगा। जिलाध्यक्ष डॉ. श्याम लाल खटीक ने बताया कि सम्मेलन में नई शिक्षा नीति, गैर शैक्षणिक कार्यों से स्कूलों को मुक्त रखने, जिला शिक्षा अधिकारी पदोन्नति में विसंगति को दूर करने तथा केंद्र के समान वेतनमान आदि विषयों पर चर्चा होगी। दिनांक 27 सितंबर को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेसा-पी के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र शर्मा होंगे। जिला कार्यकारिणी का निर्वाचन भी होगा। निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षक विजय पाल वर्मा होंगे।