भीलवाड़ा सिन्धी समाज द्वारा हुआ 40वा नेत्रदान

भीलवाड़ा सिन्धी समाज द्वारा हुआ 40वा नेत्रदान
भीलवाड़ा सिन्धी समाज द्वारा हुआ 40वा नेत्रदान

भीलवाड़ा। शहर के ज्योति नगर विस्तार निवासी हेमंत कान्जानी की धर्मपत्नी नेहा कान्जानी के आकस्मिक निधन के उपरांत कान्जानी परिवार ने नेत्रदान का निर्णय लेकर नेत्रदान करा कर आमजन को परोपकार का संदेश दिया, रामस्नेही नेत्र बैंक के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर सुरेश भदादा के निर्देशन में शिवम राठोड़ एवं उनके सहयोगि अनीता गोस्वामी व प्रकाश सोनी ने नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण किया एवं यह नेत्रदान सर्व सिंधी समाज महासभा भीलवाड़ा के संरक्षक तुलसीदास नथरानी, हेमन दास भोजवानी, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी एवं विनोद झूरानी के सहयोग से हुआ, जिलाध्यक्ष राजकुमार खुशलानी ने बताया कि, इससे पूर्व सर्व सिंधी समाज महासभा द्वारा 39 नेत्रदान हो चुके हैं।