अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ग्राम अर्जुंडा चौक सरायपाली से दो गिरफ्तार पढ़े पूरी खबर




( 1) एक सफेद पॉलिथीन में बिक्री हेतु रखें प्रतिबंधित नशीली Pentazocine Lactate injection IP- 01ml का कुल 90 नग जिसमें 10 नग कीमती 2181 रुपए 60 पैसे
(2) नशीली इंजेक्शन सप्लाई परिवहन में उपयोग किए वाहन ब्लैक कलर के पैशन प्रो सीजी 06 PA 3826 कीमती ₹40000
(3) एक नीला कलर का रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल जिस पर जिओ कंपनी का सिम लगा हुआ कीमती ₹5000 रुपए एक ब्लैक कलर का सैमसंग कंपनी का मोबाइल का जिस पर जिओ कंपनी का सिम लगा हुआ कीमती ₹4000
पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबीर सूचना मिला कि उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल में नशीली इंजेक्शन लेकर उड़ीसा से सरायपाली की ओर जाने वाले हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ के टाउन रवाना हुए मुखबीर के बताए निशानदेही पर पहुंचकर नाकाबंदी कर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि वाहन चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में उड़ीसा की ओर से सरायपाली की ओर आते दिखे जिसे रोकने की कोशिश की तो पीछे भागने लगा जिसे दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़े जिनका नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम अमित सतपति पिता स्वर्गीय श्री रविशंकर सतपथी उम्र 33 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 2 महलपारा सरायपाली जिला महासमुंद पीछे बैठा दूसरा गौरव उर्फ गोलू सतपति पिता सुरेश सतपति उम्र 19 वर्ष साकिन वार्ड नंबर 12 ओड़ियापारा सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया जिनके सयुक्त कब्जे से एक सफेद पॉलिथीन में बिक्री हेतु रखें प्रतिबंधित नशीली Pentazonic Lactate injection IP - 01ml इंजेक्शन कुल 90 नग कीमती 2181.60 पैसे नशीली इंजेक्शन सप्लाई परिवहन में उपयोग किए वाहन ब्लैक कलर के पैशन प्रो CG06 PA 3826 कीमती ₹40000 एक नीला कलर का रेडमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाइल कीमती ₹5000 व एक ब्लैक कलर का सैमसंग कंपनी का मोबाइल कीमती ₹4000 मिलने पर समक्ष ग वाहन जप्त किया गया आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 147/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया संपूर्ण कार्यवाही मे एएसआई सोनचंद डहारिया आरक्षक हिरेंद्र भार्ग सरफुद्दीन अंसारी अनंत गेंड्रे व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।