पटवारी सस्पेंड CG ब्रेकिंग: पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......

पटवारी सस्पेंड CG ब्रेकिंग: पटवारी निलंबित.... निलंबन आदेश जारी.... ये है गंभीर आरोप.... देखें आदेश......


बलौदाबाजार 8 जुलाई 2021। बलौदाबाजार-भाटापारा में एक पटवारी को निलंबित किया गया है। पटवारी का काम के बदले पैसे लिये जाने का विडियो सोशल मिडिया वायरल हुआ था। जिसके बाद महेत्तर लाल नवरंग पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन आदेश अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा ने जारी किया है।

 

 

नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक जारी आदेश में अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ ने कहा है कि महेत्तर लाल नवरंग पटवारी हल्का नं० 14 ग्राम बांसउरकुली तहसील बिलाईगढ जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ.ग. के संबंध में न्यूज़ में उनके द्वारा काम के बदले पैसे लिये जाने का विडियो सोशल मिडिया वायरल होना एवं बिना पैसे लिये कोई काम नहीं करना चाहे वह नक्शा, खसरा, बी-1 आय व जाति, निवास प्रमाण पत्र या फिर फौती नामांतरण के लिए हो बिना पैसे लिये कोई काम नहीं किया जाता है। 

 

उक्त संबंध में उनसे मोबाइल से संपर्क करने पर बताया गया कि वे अपने पुत्र के विवाह कार्यक्रम में दिनांक 05.07.2021 से 08.07.2021 तक अवकाश में हैं। नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया में वायरल वीडियो से स्पष्ट प्रदर्शित हो रहा है कि महेत्तर लाल नवरंग पटवारी द्वारा संबंधित किसान से पैसा लिया जा रहा है।

 

उपर्युक्तानुसार मामला अत्यंत गंभीर एवं जांच का होने के कारण महेत्तर लाल नवरंग पटवारी को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 7 ( 4-1 ) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

 

महेत्तर लाल नवरंग का निलबंन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय (कानूनगो शाखा) बिलाईगढ़ होगा। नवरंग को निलबंन काल में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।