CG ब्रेकिंग: भगा ले गया था युवक.... 6 दिन बाद मिली लापता लड़की.... बार-बार किया रेप.... फिर जो हुआ.... नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार......

CG ब्रेकिंग: भगा ले गया था युवक.... 6 दिन बाद मिली लापता लड़की.... बार-बार किया रेप.... फिर जो हुआ.... नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार......

गरियाबंद 8 नवंबर 2021। नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को जेल भेजा गया है। महिला संबंधी अपराध में थाना देवभोग पुलिस के द्वारा कार्यवाही की गई। गरियाबंद में पिछले 6 दिन से लापता नाबालिग अब मिली है। युवक नाबालिग को शादी का वादा कर भगा ले गया था। भगाकर ले जाने के बाद उसने बार-बार लड़की के साथ रेप किया था। इस मामले में जब पुलिस से शिकायत हुई तो पुलिस ने लड़की को छुड़ा लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी पारूल माथुर के दिशा निर्देश व एएसपी चन्द्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी मैनपुर रूपेश कुमार डाण्डे के पर्यवेक्षण में लगातार आपरेशन मुस्कान के तहत महिला संबंधी अपराधों पर अंकूश लगाने के लिये दिशा-निर्देश दिया जा रहा था इसी बीच प्रार्थी थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिग लड़की को ग्राम गुड़भेली का उमेश कुमार यादव अपने प्रेम जाल में फंसा कर शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले गया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवभोग में अपराध क्रमांक 326/2021 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ग्राम बजाड़ी में अपृह्ता व संदेही व्यक्ति उमेश कुमार नागेश संदेही हालत में घूम रहे थे। इस सूचना पर मौका पहुंच रेड कार्यवाही कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया कि आरोपी उमेश कुमार यादव के कब्जे से अपृह्ता को बरामद किया गया तथा दोनों को साथ लेकर थाना आये तथा अपृह्ता से उनके परिजनों के समक्ष महिला डेस्क में महिला कर्मचारी के उपस्थिति में पूछताछ किया गया जो बतायी कि दिनांक 01.11.2021 को आरोपी उमेश कुमार यादव उसे अपने प्रेम जाल में फंसा कर उसे अपने साथ भगाकर ले गया था।

 

 

दिनांक 02.11.2021 से दिनांक 06.11.2021 तक उसको नाबालिक जानते हुए भी उसके साथ जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाया है, कि प्रार्थी एवं पीड़िता के कथनों व डाॅक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 366, 376(2)(ढ़) भादवि. व 4, 6 पोक्सो एक्ट का घटित होना पाये जाने से प्रकरण में उक्त धारा जोडी गयी है एवं दौरान विवेचना आरोपी उमेश कुमार यादव पिता नीलसिंह यादव उम्र 25 वर्ष साकिन ग्राम गुडभेली थाना देवभोग जिला गरियाबंद छ.ग. के विरूद्ध अपराध घटित करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी को दिनांक 07.11.2021 के समय 21.00 बजे प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर जुड़िशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।