होटल में छापामार कर पुलिस ने 4 जोड़े दबोचे: ओयो होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट.... होटल में रंगरलियां मना रहे थे लड़के-लड़कियां.... छापेमारी कर पुलिस ने 11 को दबोचा.... देह व्यापार मामले में दरोगा लाइन हाजिर.... दो पुलिसकर्मी सस्पेंड.....




...
डेस्क। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के अनूपशहर स्थित एक होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया गया है। ओयो होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में युवक-युवती और मैनेजर समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इस मामले में एसएसपी ने लापरवाही मानते हुए दो सिपाहियों और चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर किया है। सीओ ने थाना प्रभारी के साथ ओयो होटल में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। होटल से चार युवक और चार युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए।
साथ ही होटल मैनेजर तथा अन्य 11 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया, जिसके बाद सभी युवतियों को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया गया और होटल मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में चौकी इंचार्ज और दो सिपाहियों को भी लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। होटल में पुलिस ने छापा मारकर चार युवक युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। देह व्यापार मामले में होटल संचालक सहित 11 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
देह व्यापार चलाये जाने की शिकायत व जांच में सही पाये जाने के बाद हलका इंचार्ज दरोगा को लाइन हाजिर और थाने में तैनात दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर अनूप शहर पुलिस ने कस्बा स्थित एक होटल और रेस्टोरेंट में छापा मारकर चार अलग-अलग कमरों से चार युवक और चार युवतियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने पकड़े गए युवक-युवतियों समेत होटल के संचालक होटल के मैनेजर और एक कर्मचारी कुल 11 लोगों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले की जांच डिबाई की क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा को सौंपी गई है। एसएसपी ने बताया कि होटल में चल रहा देह व्यापार पुलिस के संरक्षण में चलने की शिकायत मिलने पर इसकी जांच अनूप शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी रमेश चंद त्रिपाठी से कराई गई।