CG SP VIRAL AUDIO : एसपी और आरक्षक का कथित ऑडियो वायरल, SP बोले आरक्षक से - भूपेश बघेल के पास जा....IG के बाप के पास जा....तलाक दे दो ###के .....एसपी बोले-AUDIO को EDIT कर….सुने VIRAL AUDIO….




बलौदाबाजार:- जिले के एसपी आई के एलेसेला और कॉस्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन का ऑडियो वायरल हो रहा है । इस कथित ऑडियो में एसपी आई के एलेसेला पुलिस कांस्टेबल को यह कहते नजर आ रहे हैं कि "तू आईजी के बाप के पास जा.....तू सीएम भूपेश के पास जा......कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता"। दरअसल जिले के एसपी आई के एलेसेला हेड कॉन्स्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन को पुलिस क्वार्टर खाली करने कह रहे है।
जानकारी के मुताबिक बलौदाबाजार जिले के कॉन्स्टेबल ब्रम्हानंद देवांगन को पहले से ही पुलिस के लिए बने एक क्वार्टर पर कब्जा कर रखा था, जिसकी जानकारी उसने छूपायी थी, लिहाजा पुराने क्वार्टर को खाली कर उसे नए आवंटित आवास में रहने का निर्देश एसपी आई के एलेसेला ने जारी किया था ।जब एक कांस्टेबल ने क्वार्टर का आवंटन रद्द नहीं करने की गुहार लगायी तो एसपी एलेसेला को ये बात इतनी नागवार गुजरी की, उन्होंने कांस्टेबल से भद्दी-भद्दी भाषा में बात करते हुए ना सिर्फ कांस्टेबल को बीबी को तलाक देने की सलाह दे दी, बल्कि आईजी और मुख्यमंत्री तक पर बेहद ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर दिया।
एसपी ऐलेसेला को इस बात पर आपत्ति थी कि उनके आदेश के बाद भी कांस्टेबल ब्रह्मानंद देवांगन पुराना क्वार्टर को छोड़कर नए क्वार्टर में नहीं जा रहा था. कांस्टेबल की परेशानी यह थी कि उसकी पत्नी क्वार्टर नहीं छोड़ना चाह रही थी। यह परेशानी जब एसपी को बताई तो वे बिफर पड़े, और आईजी और सीएम के पास जाने के बाद भी कुछ नहीं होने की बात कह दी। अब इस पूरे वाकये का ऑडियो वायरल हो रहा है।
कांस्टेबल ने नियम के विरुद्ध दो जगहों पर कब्जा कर रखा है- एसपी
इस मामले एसपी का कहना है कि कमेटी ने लॉटरी के जरिए सरकारी क्वार्टर का आवंटन किया था। लेकिन शिकायत थी कि उसके पास पहले से ही एक क्वार्टर है, जिसमें उसकी पत्नी पार्लर चलाती है। जिस पर मैने मकान का आवंटन निरस्त किया था। लेकिन उसने बहुत लोगों से फोन कॉल कराया यहां तक अपनी पत्नी को मेरे ऑफिस और घर तक में भेजा।
एसपी ने बताया कि मकान का जब आवंटन निरस्त किया गया था, तब वह दो मकानों में रह रहा था। इसके बाद भी मैने उसको सजा नहीं दी, न ही तबादला किया। जांच भी नहीं की जिस ऑडियो को वायरल किया जा रहा है, वह जुलाई महीने का है।
सुनिए वायरल ऑडियो