CG आरक्षक पर रेप का आरोप मामला: आरक्षक ने शादी से इनकार किया तो महिला ने पी लिया था फिनाइल.... मामले में नया मोड़.... कॉन्सटेबल ने थाने में आवेदन देकर कहा,

CG आरक्षक पर रेप का आरोप मामला: आरक्षक ने शादी से इनकार किया तो महिला ने पी लिया था फिनाइल.... मामले में नया मोड़.... कॉन्सटेबल ने थाने में आवेदन देकर कहा,

बिलासपुर। सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक पर निजी संस्थान में काम करने वाली युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। इससे दुखी युवती ने सुबह जहर सेवन कर लिया। मामले में नया मोड़ आ गया है। आरक्षक ने अब आरोप लगाने वाली महिला से शादी कराने की इच्छा जताई है। इसके लेकर आरक्षक ने सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे को आवेदन भी पेश किया है। आवेदन में उसने तखतपुर निवासी 35 वर्षीय महिला से शादी करने की बात कही है।

 

 


युवती को परिवार वालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। तखतपुर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती सिविल लाइन क्षेत्र में रहकर कोचिंग करती है। इसके साथ ही युवती निजी संस्थान में काम भी करती है। एक साल पहले उसकी मुलाकात सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक से हुई। दोनों की आपस में अच्छी दोस्ती हुई जोकि बाद में प्यार में बदल गया। इसके बाद आरक्षक ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। 

 

 

 

परिजनों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि युवती जब भी शादी के लिए कहती तब आरक्षक हमेशा कोई न कोई बहाने बनाकर इस बात को टाल देता। लगातार टालमटोल से परेशान होकर में युवती ने रविवार की सुबह अपने घर में जहर खा लिया। जहर खाने के बाद जब युवती की तबियत बिगड़ने लगी तब उसने पूरी बात की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद आनन फानन में उसे सिम्स में भर्ती कराया गया है।