CG भारी बारिश अलर्ट: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी.... गरज चमक के साथ भारी से अति भारी बारिश की संभावना.... देखें कहां कैसा रहेगा मौसम.....




रायपुर 17 अगस्त 2021। गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।
आगामी 24 घंटों के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार उनमें प्रदेश के सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, बलोदाबाजार, जांजगीर, महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगाँव, कांकेर, कोंडागाँव, सुकमा, बीजापुर व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 24 घंटों के लिए जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार उनमें प्रदेश के जशपुर, दंतेवाड़ा तथा उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 48 घंटों के लिए जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार उनमें प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, बिलासपुर, जांजगीर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगाँव व उससे लगे हुये जिलों में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 48 घंटों के लिए जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, नयाभारत को मिली जानकारी के अनुसार उनमें प्रदेश के जशपुर, कोरबा तथा उससे लगे जिलों में गरज चमक के साथ एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
छत्तीसगढ़ में अब तक 669.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 669.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 17 अगस्त तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1038.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 446.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 574.4 मिमी, सूरजपुर में 860.3 मिमी, बलरामपुर में 743.5 मिमी, जशपुर में 704.6 मिमी, कोरिया में 739.8 मिमी, रायपुर में 561.1 मिमी, बलौदाबाजार में 643.8 मिमी, गरियाबंद में 580.3 मिमी, महासमुंद में 541.8 मिमी, धमतरी में 584.1 मिमी, बिलासपुर में 712.5 मिमी, मुंगेली में 630.3 मिमी, रायगढ़ में 591.9 मिमी, जांजगीर चांपा में 668.7 मिमी, कोरबा में 972.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 734.7 मिमी, दुर्ग में 610.4 मिमी, कबीरधाम में 520 मिमी, राजनांदगांव में 486.2 मिमी, बेमेतरा में 754 मिमी, बस्तर में 627.9 मिमी, कोण्डागांव में 652.7 मिमी, कांकेर में 564.3 मिमी, नारायणपुर में 786.6 मिमी, दंतेवाड़ा में 660.1 मिमी और बीजापुर में 745 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।