Indian Railways की नई सर्विस: आपके घर तक सामान पहुंचाएगी रेलवे.... जल्द शुरू करने जा रही है डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस.... ऐप आधारित होगी सर्विस.... जानिए इसके बारे में.....

Indian Railways Railway will deliver goods to your home soon going to start door to door delivery service

Indian Railways की नई सर्विस: आपके घर तक सामान पहुंचाएगी रेलवे.... जल्द शुरू करने जा रही है डोर टू डोर डिलीवरी सर्विस.... ऐप आधारित होगी सर्विस.... जानिए इसके बारे में.....

...

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे जल्द ही नई सर्विस की शुरुआत कर सकता है। रेलवे जल्द ही डोर टू डोर सर्विस की शुरुआत करने जा रही हैं। रेलवे इंडिविजुअल्स या बल्क कस्टमर्स के लिए डोर-टू-डोर डिलीवरी की शुरुआत करने जा रहा है। यानी अब ई कॉमर्स और कुरियर कंपनी की तरह रेलवे भी आपके घर तक आपका सामान पहुंचाएगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में एक ऐप डाउनलोड करना होगा। ऐप आधारित सर्विस की तैयारियां चल रही है। इस ऐप की मदद से आप अपने सामान को ट्रैक कर सकेंगे। 

हालांकि रेलवे की ओर से इस सर्विस को लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है। आपको बता दें कि रेलवे की ये सर्विस सबसे पहले जून-जुलाई के बीच दिल्ली एनसीआर, गुजरात के साणंद में शुरू की जा सकती है। इन शहरों में ट्रायल शुरु किया जा सकता है। इस सर्विस की जिम्मेदारी डीएफसीसी की होगी, जिसने इसके लिए इन-हाउस ट्रायल शुरू कर दिया है। जैसे आप अपने मोबाइल फोन में ई कॉमर्स कंपनियों के ऐप डाउनलोड करके ऑर्डर और डिलीवरी को ट्रैक करते हैं।

उसी तरीके से रेलवे की ये सर्विस भी मोबाइल ऐप आधारित होगी। आपको डिलीवरी चार्ज, डिलीवरी में लगने वाले समय, डिलीवरी पहुंचने का समय जैसी जरूरी जानकारी इसी मोबाइल ऐप पर मिलेगी। प्रोडक्ट को एक जगह से दूसरे जगह ढोने का काम रेलवे करेगी। जहां रेलवे ट्रांसपोर्टर का काम करेगा तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि इस डोर टू डोर सर्विस को फास्ट और बेहतर बनाने लिए रेलवे भारतीय डाक से भी संपर्क कर सकता है।