मस्तूरी स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य कमल डहरिया सर आज हुए सेवानिवृत विदाई कार्यक्रम में शामिल हुए जनप्रतिनिधि प्राचार्य शिक्षक व् क्षेत्र के गणमान्य नागरिक सबने एक स्वर में उनकी कार्य को सराहा पढ़े पूरी खबर




आज मस्तूरी स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य कमल डहरिया जी की सेवा निवृत्ति पर स्कूल के स्टाफ द्वारा विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों प्राचार्यो शिक्षकों मित्र जनो वरिष्ठ जनो सभी को आमंत्रित किया गया था यह कार्यक्रम दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ था उपस्थित जनप्रतिनिधियों व् शिक्षकों ने बारी बारी से सम्बोधित किया और हमारे डहरिया सर की खास बातो को बताया और बताया की एक स्कूल का प्राचार्य कैसे छात्र छात्राओं अभिभावकों स्कूल स्टाफ में समाजस्य बैठा कर अच्छा स्कूल चला सकते है उसका सबसे अच्छा और ताजा उदहारण हमारे कमल डहरिया सर है वही जनपद सभापति दामोदर कांत ने कहा की कमल डहरिया सर का कार्यकाल बहुत ही उत्तम रहा इनके कार्यकाल में ना विद्यार्थोयों को कोई समस्या हुई ना शिक्षकों को ना ही अभिभावकों को सभापति ने बताया की डहरिया सर सरल सहज ब्वक्तित्व के धनि है इनकी भाषा में इतनी मिठास है की दुश्मन भी इनकी मीठी वाणी सुनकर दोस्त बन जाये वही परसदा वेद हाई स्कूल की प्राचार्य सिमा चंदेल ने अपने शब्दों में बताया की कैसे डहरिया सर ने उनकी हर समस्या में मदद की उन्होंने बताया की जब वो प्राचार्य बनी और काम काज में कोई भी अर्चन आती तो वो सीधे डहरिया सर को कॉल कर के अपनी समस्या का निवारण किया करती थी उन्होंने साथ साथ ये भी कहा की विदाई चाहे शादी होने वाली बेटी की हो या किसी शिक्षक की दुःख तो बहुत होता है पर वो अब भी जब डहरिया सर सेवानिवृत हो गए है फिर भी कोई समस्या हुई तो वो डहरिया सर को निवारण के लिए कॉल जरूर लगाएंगी आपको बताते चले की कार्यक्रम में स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा गीत संगीत डांस के माध्यम से डहरिया सर के विदाई को यादगार बनाने के लिए सब ने जी तोड़ मेहनत किया कार्यक्रम के अंत में सभी प्राचार्य कमल डहरिया जी को स्मृति चिन्ह भेट कर उनकी उत्तम स्वास्थ्य व् दीघार्यु के लिए शुभकामनाये दी