महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को विशेष सुरक्षा मुहिया कराए सरकार: देवनानी

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम  उदासीन को विशेष सुरक्षा मुहिया कराए सरकार: देवनानी
महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को विशेष सुरक्षा मुहिया कराए सरकार: देवनानी

-महामंडलेश्वर को सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही धमकियों का मामला

-देवनानी ने मुख्यमंत्री गहलोत को लिखा पत्र

 

भीलवाड़ा/अजमेर। भाजपा नेता, पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज को राज्यस्तरीय विशेष सुरक्षा मुहिया कराने की मांग की है। भाजपा नेता विनोद झुरानी ने बताया कि  पूर्वमंत्री देवनानी  ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की। पत्र की जानकारी देते हुए देवनानी ने कहा कि महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन महाराज सकल हिंदू समाज के पूजनीय संत है। महाराज ने इंदौर सहित सम्पूर्ण देश में अखिल भारतीय सिंधु संत समाज द्वारा आयोजित धर्मसभा एवं राष्ट्रहित कार्यक्रमों में सहभागिता निभाते हुए संबोधित किया था तभी से कटरपंथियों की ओर से महाराजश्री को सोशल मीडिया पर बारी-बारी से धमकियां मिल रही है। लगातार मिल रही धमकियों को लेकर हिंदू समाज में भयंकर रोष व्याप्त है। गुस्साई हिंदू सकल समाज द्वारा भीलवाडा सहित प्रदेशभर में जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपे गए है, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
देवनानी ने बताया कि प्रशासन के उदासीन रवैये चलते कटरपंथियों को हौंसले बुलंद है और उनकी ओर से बराबर संतश्री को धमकियां दी जा रही है। कट्टरपंथी संकीर्ण विचारधारा वाले संगठनों और व्यक्तियों से महाराजश्री को जान का खतरा है। आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के साथ उनको विशेष सुरक्षा मुहिया कराने की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने विषय की गंभीरता को देखते हुए महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन को राज्य स्तरीय विशेष सुरक्षा मुहिया कराने की मांग की है।