CG JOB अलर्ट: 100 से अधिक पदों पर भर्ती.... युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर.... 25000 तक मिलेगी सैलरी.... देखें डिटेल....
Chhattisgarh job news employment opportunity 100 posts recruited salary




Chhattisgarh Job News
महासमुंद। प्लेसमेंट कैम्प (placement camp) का आयोजन 12 अप्रैल को है। युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर (employment opportunity) है। ब्लूचिप्स जॉब्स प्राइवेट लिमिटेड (Bluechips Jobs Private Limited) द्वारा 100 से अधिक पदों पर भर्ती की (Recruitment more than 100 posts) जाएगी। जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, महासमुन्द द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 अप्रैल को रोजगार कार्यलय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। (Chhattisgarh job news employment opportunity 100 posts recruited salary)
जिला रोजगार अधिकारी (District Employment Officer) ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प (placement camp) के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक ब्लूचिप्स जॉब्स प्राइवेट लिमिटेड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा क्वालिटी सर्वेर 01 पद, साईट मैनेजर 01 पद, रिलेशनसिप एमजीआर 05 पद, कुक 15 पद, बेबी केयर 10 पद, मैड 50 पद, इलेक्ट्रीशियन 20 पद एंव ड्राईवर के 20 पद के लिए 8वीं से स्नातक, बी.ई. सिविल पास आवेदकों की भर्ती पांच हजार से 25 हजार रुपए के मासिक वेतन पर की जाएगी। (Chhattisgarh job news employment opportunity 100 posts recruited salary)
उक्त पदों पर भर्ती हेतु योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक योग्यता की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।(Chhattisgarh job news employment opportunity 100 posts recruited salary)