मुख्यमंत्री के घर पहुंचा कोरोना: CM हाउस में कोरोना विस्फोट.... पत्नी और बेटा-बहू संक्रमित.... मचा हड़कंप.... यहां जानिए सीएम की जांच रिपोर्ट.....




...
चंडीगढ़। कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से उछाल देखने को मिला है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार तक कोरोना पहुंच गया है। सीएम हाउस में कोरोना बम फूटा। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के परिवार के तीन सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। हालांकि सीएम चन्नी की कोविड रिपोर्ट निगेटिव निकली है। जबकि तीन लोग पॉजेटिव मिले हैं। सीएम की पत्नी, बेटा और बहुत कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं सीएम की रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम के परिवार में कोविड होने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है।
मोहाली के सिविल सर्जन डॉ आदर्शपाल कौर ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी की पत्नी कमलजीत कौर, उनके बेटे नवजीत सिंह और बहू सिमरनधीर कौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है। उन सभी में हल्के लक्षण हैं और वे घर में आइसोलेट हैं। आदर्शपाल कौर ने कहा, “वे कोरोनावायरस संक्रमण से संक्रमित हो गए हैं और अब खरड़ में होम आइसोलेशन में हैं।” उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नमूनों का परीक्षण नकारात्मक था।
इससे पूर्व सीएम चन्नी को पीएम के साथ एक कार्यक्रम में शामिल होना था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। वहीं पीएम मोदी के साथ हुई सुरक्षा चूक के बाद सीएम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि उनके स्टाफ के कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इसीलिए वे पीएम के कार्यक्रम में नहीं गए। वहीं अब सीएम चन्नी के परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल सीएम की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
राज्य में कोविड ऐक्टिव केसेस 9,425 हो गए हैं। शुक्रवार को आए कुल मामलों में 31 पटियाला से, लुधियाना, मोहाली, अमृतसर और जालंधर में क्रमशः 324, 319, 276 और 266 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए। केंद्र शासित चंडीगढ़ में 390 केसेस सामने आए। राज्य में 2901 ताजा मामले सामने आए जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में कोविड केसेस की संख्या बढ़कर 6,13,976 के पार हो गई है। राज्य में गुरुवार को 2,427 संक्रमण दर्ज किए गए थे। पॉजिटिविटी रेट 11.75 प्रतिशत हो गया है।