भीलवाड़ा महोत्सव शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा गौ ग्रास रथ




भीलवाड़ा। जिला कलेक्टर आशीष मोदी एवं जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू व अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल एवं अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रयी, आरएएस रजनी माधिवाल के नेतृत्व में भीलवाड़ा बस स्टेण्ड में संम्पन हुए भीलवाड़ा महोत्सव की तैयारियों संबंधी आयोजन में श्री गौसेवा मित्रमंडल एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा भीलवाड़ा शहर में संचालित गौग्रास रथ को भीलवाड़ा महोत्सव के शुभारंभ की शोभायात्रा में मुख्य आकर्षण के रूप में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ। आयोजन में उपस्थित सभी प्रशासनिक अधिकारियों ने गौ ग्रास रथ की सराहना करी एवं इसे एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए इस अभियान के साथ हर तरह से जुड़ने की बात की, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन राजेश गोयल की अध्यक्षता एवं नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में सम्पन्न हुई जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में श्री गौ सेवा मित्र मंडल के अध्यक्ष अमन शर्मा, संरक्षक बिलेश्वर डाड, सुनील शर्मा, हर्षवर्धन दाधीच ने अपने विचार रखे।इस मीटिंग में संगठन के शुभम सोनी, अनिल सोनी, देवराज सिंह चुंडावत, अभिषेक चंडालिया, विनोद सिंह एवं एकलिंग सिंह भी उपस्थित रहे।