लाइब्रेरियन की नियुक्ति के लिए सौंपा ज्ञापन




भीलवाड़ा। राजकीय विधि महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष सिद्धार्थ पाराशर के नेतृत्व में प्राचार्य को महाविद्यालय में पुस्तकालय से संबंधित आ रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य समस्या पुस्तकालय अध्यक्ष ना होने के कारण छात्र-छात्राओं को समय-समय पर पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। साथ ही प्राचार्य से मांग की गई कि जल्द से जल्द महाविद्यालय परिसर में पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति की जाए, जिससे छात्र छात्राओं को हो रही समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इकाई अध्यक्ष सावन दिया ने बताया कि प्रिंसिपल सर ने समस्या को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द पुस्तकालय अध्यक्ष की नियुक्ति का आश्वासन दिया।
इस दौरान वंदना जोशी, इकाई उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश मेघवंशी, इकाई सचिव नरेंद्र नाथ योगी अभिषेक विमल, राजेंद्र शर्मा इत्यादि छात्र-छात्राएं मौजूद थे।