VIDEO कालीचरण का चैलेंज: कालीचरण बाबा ने वीडियो जारी कर फिर उगला जहर….गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार….गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम….देखे बाबा के विवादित बोल का विडियो……

VIDEO कालीचरण का चैलेंज: कालीचरण बाबा ने वीडियो जारी कर फिर उगला जहर….गांधी को गाली दी अफसोस नहीं, मृत्युदंड भी स्वीकार….गोडसे को मेरा साष्टांग प्रणाम….देखे बाबा के विवादित बोल का विडियो……

.......

डेस्क :रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने के बाद देशभर में बहस की वजह बने महाराष्ट्र के संत कालीचरण का नया बयान सामने आया है। इसमें वो कह रहे हैं- गांधी को अपशब्द कहने के लिए मुझ पर FIR हुई है, मुझे उसका कोई पश्चाताप नहीं है। मैं गांधी से नफरत करता हूं, मेरे हृदय में गांधी के प्रति तिरस्कार है। अपने ताजा बयान में कालीचरण ने गोडसे को महात्मा बताते हुए कहा कि मैं गोडसे को कोटि-कोटि नमस्कार करता हूं उनके चरणों में मेरा साष्टांग प्रणाम है।

 

रायपुर की धर्म संसद में महात्मा गांधी के लिए मंच से अपशब्द का प्रयोग कर कालीचरण फरार हो गए थे। सोमवार की आधी रात कालीचरण ने इस पूरे मामले को लेकर अपना पक्ष रखते हुए एक वीडियो जारी किया। फिर से लगभग वैसी ही बातों को दोहराया जिसकी वजह से उन पर केस दर्ज किया गया है। लगभग 8 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में कालीचरण कई तरह की बातें करते दिख रहे हैं।

जाने मामला 

 

धर्म संसद में महात्मा गांधी पर बेहद ही शर्मनाक टिप्पणी करने वाले कालीचरण महाराज के खिलाफ FIR दर्ज हो गयी है। रायपुर नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे की शिकायत पर टिकरापारा थाने में मामला दर्ज किया गया है। रायपुर में आयोजित धर्मसंसद में कालीचरण महाराज ने मंच से ना सिर्फ शर्मनाक टिप्पणी की थी, बल्कि उन्हें मारने के लिए गोडसे को धन्यवाद दिया था। इस घटना को लेकर धर्म संसद में काफी हंगामा भी हुआ था।

 

कार्यक्रम के संंयोजक महंत रामसुंदर दास ने नाराज होकर मंच छोड़ दिया था। जिस वक्त ये विवादित बोल कालीचरण महाराज ने बोले, उस वक्त काफी लोग मौजूद थे। सभापति प्रमोद दुबे सहित कई साधु संत भी उस दौरान मौजूद थे। इस घटना को लेकर तीखी नाराजगी भी जतायी गयी थी। आपको बता दें कि 26 दिसंबर को रावणभाटा ग्राउंड में धर्मसंसद का आयोजन किया गया था। कालीचरण महाराज के विरुद्ध प्रमोद दुबे की शिकायत पर थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है।

 

धर्म संसद में कालीचरण ने कहा कि राजा यानी कि सांसद, विधायक देश का मंत्री-प्रधानमंत्री ऐसा होना चाहिए जो कट्टर हिंदूवादी हो। हमेशा लोग वोट देने नहीं जाते, ऐसा न करने पर देश में इस्लाम हावी होगा। लोगों को अपने घरों से निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट देना चाहिए और ऐसा राजा चुनना चाहिए जो कट्टर हिंदुत्ववादी हो, चाहे राजनीतिक दल कोई भी हो।

छत्तीसगढ़ और देश भर में धर्मांतरण के सामने आ रहे मामलों की ओर इशारा करते हुए कालीचरण ने कहा कि देश की जाति व्यवस्था के कारण ऐसा हो रहा है। समाज के जिन वर्गों को मंदिरों में प्रवेश नहीं मिला, जिन्हें समाज ने प्रेम नहीं दिया, वे दूसरे धर्म को अपना रहे हैं। उनकी देखादेखी दूसरे लोग भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था खत्म कर सभी को सम्मान देने से इस समस्या का हल होगा। दो दिन से चल रहे इस धार्मिक आयोजन में देशभर से संत-महात्मा जुटे।