CG- पुलिस पर गंभीर आरोप VIDEO बिग न्यूज: शिक्षक ने लगाया SI पर संगीन आरोप.... मर्डर के मामले में बेटे को फंसा देने की धमकी देकर मांगे लाखों.... PC में टीचर ने किया खुलासा.... मचा हड़कंप.... SP ने दिए जाँच के आदेश.... SI लाइन अटैच.... देखें VIDEO क्या कुछ कहा.......




.....
कोरबा। शिक्षक ने एसआई पर 2 लाख रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उरगा के शिक्षक उत्तरा कुमार टण्डन के द्वारा प्रेस क्लब में मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि थाना उरगा में पदस्थ उप निरीक्षक आर एल डहरिया के द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। 2019 में बारात में डांस करते वक्त अचानक युवक की मौत हुई थी। दो साल पुराने एक मामले में फंसाने के नाम पर वो उससे 2 लाख रुपये की डिमांड कर रहा था। दरअसल शिक्षक की बेटी की शादी में एक युवक की नाचने के दौरान मौत हो गयी थी। नाचने के दौरान युवक अचानक गिरा और फिर उसकी मौत हो गयी। इस घटना के 2 साल बात अब पुलिस उससे इस प्रकरण में पैसे की मांग कर रही थी।
आज दिनांक 21-11-21 को उत्तरा कुमार टण्डन के द्वारा प्रेस क्लब में मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि थाना उरगा में पदस्थ उप निरी आर एल डहरिया के द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मामले से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। जाँच में पाए गए तथ्यों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा। साथ ही उप निरी आर एल डहरिया को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा सम्बद्ध किया गया है।
शिक्षक उत्तरा टंडन ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी की शादी 16 फरवरी 2019 को सरगबुुदिया में हुआ था।शादी के वक्त 16 फरवरी को बारात आने से पहले घर के बाहर पारिवारिक कार्यक्रम में डांस करने के दौरान विकास अग्रवाल नामक युवक के सीने में दर्द होेने के बाद वह गिर गया था। जिसके बाद उसे तत्काल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उसकी मौत की पुष्टि की गयी। इस पूरे घटनाक्रम का विडियों भी उस वक्त वायरल हुआ था, जिसे मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया था। उस वक़्त इस घटना पर उरगा थाना में पुलिस टीम ने शिक्षक और चश्मदीदों का बयान दर्ज कर इस हादसे की फाईल को बंद कर दी थी।
घटना के करीब 2 साल बाद उरगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर आर.एल.डहरिया ने फिर से फाईल खोल दी और शिक्षक सहित उसके बेटे और अन्य गवाहों को थाने में बुुलाकर इस घटना को हत्या बताया बताते हुए 4-4 घंटे बैठाकर प्रताड़ित किया जाने लगा। शिक्षक उत्तरा टंडन का आरोप है कि 15 नवंबर को उन्हे और उनके बेटे वैभव टंडन को थाने में बुलाया गया, और थाने के पीछे ले जाकर बेटे को हत्या के मामले में आरोपी बनाये जाने की बात कहकर डराया जाने लगा। इसके बाद लगातार 16 और फिर 17 नवंबर को सब इंस्पेक्टर के सहायक द्वारा शिक्षक उत्तरा टंडन पर बेटे को हत्या के मामले से बचाने के लिए 2 लाख रूपये की मांग की जाने लगी।