फिल्मी दुनिया में: गदर 2' के बाद रॉकेट हुई सनी देओल की फीस? शाहरुख-सलमान को दे रहे टक्कर।

Sunny Deol's fees rocketed after 'Gadar 2'?

फिल्मी दुनिया में: गदर 2' के बाद रॉकेट हुई सनी देओल की फीस? शाहरुख-सलमान को दे रहे टक्कर।
फिल्मी दुनिया में: गदर 2' के बाद रॉकेट हुई सनी देओल की फीस? शाहरुख-सलमान को दे रहे टक्कर।

NBL, 26/08/2023, Lokeshwer Verma: In the film world: Sunny Deol's fees rocketed after 'Gadar 2'? Giving competition to Shahrukh-Salman, पढ़े विस्तार से... 

अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सिनेमा से लेकर देश-विदेश की राजनीति और ट्रेंडिंग टॉपिक्स तक पर केआरके खुलकर अपनी बात रखते हैं और इसके लिए कभी वाहवाही लूटते हैं तो कभी ट्रोल होते हैं।

केआरके के ट्वीट्स अक्सर वायरल भी होते हैं और इस बीच उन्होंने सनी देओल (Sunny Deol) की फीस को लेकर ट्वीट किया है। केआरके के ट्वीट के मुताबिक गदर 2 (Gadar 2) की सक्सेस के बाद सनी देओल की फीस बहुत ज्यादा बढ़ गई है।

* सनी ने मांगी 50 करोड़ फीस..

सनी देओल की फिल्म गदर 2, 400 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 60 का आंकड़ा पार कर ऐसा करने वाले वो पहले अभिनेता हैं। वहीं ऐसी भी कहा जा रहा है कि गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल की फीस काफी बढ़ गई है। केआरके ने अपने एक ट्वीट में लिखा, 'एक प्रोड्यूसर सनी देओल से मिले उन्हें फिल्म में साइन करने के लिए, जहा एक्टर ने 50 करोड़ फीस मांगी है।'* सलमान-शाहरुख की मोटी फीस... 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान और सलमान खान, एक फिल्म के लिए करीब 40-50 करोड़ रुपये फीस लेते हैं, और प्रॉफिट शेयरिंग अलग से। बता दें कि गदर 2 का कलेक्शन करीब 430 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि गदर 2 की सक्सेस के बाद सनी देओल उनकी कई बड़ी फिल्मों के सीक्वल पर काम करना चाहते हैं। इन फिल्मों में बॉर्डर 2, अपने 2 और मां तुझे सलाम 2 आदि शामिल हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इनके बारे में कोई ऐलान नहीं हुआ है।