CG में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: बाल-बाल बचा शराबी.... घरवालों ने भगाया तो 30 फीट ऊंची टंकी में चढ़ा.... फिर बोला, मर जाऊंगा.... फिर जो हुआ.... देखें पूरा VIDEO......

drunken high voltage drama When the family members drove away climbed into the 30 feet high tank then said - I will die

CG में शराबी का हाईवोल्टेज ड्रामा VIDEO: बाल-बाल बचा शराबी.... घरवालों ने भगाया तो 30 फीट ऊंची टंकी में चढ़ा.... फिर बोला, मर जाऊंगा.... फिर जो हुआ.... देखें पूरा VIDEO......

...

दुर्ग 14 फरवरी 2022। जामुल थाना क्षेत्र में शराबी ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया। घरवालों ने भगाया तो 30 फीट ऊंची टंकी में चढ़ गया। फिर बोला की मर जाऊंगा। आत्महत्या करने पानी टंकी पर चढ़े युवक की सूचना मिलने पर 112 में तैनात आरक्षक तरुण कुमार द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए युवक के पास पहुंच सुरक्षित पानी टंकी से नीचे उतरा गया। किसी तरह पुलिस ने समझाया। घटनाक्रमा का वीडियो भी वायरल हुआ है। जामुल थाना अंतर्गत खेदामरा गांव में एक शराबी 30 फीट ऊंची पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया। वह इतनी ऊंचाई से कूदकर आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था। 

इस दौरान डायल 112 को मामले की जानकारी मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शराबी को अपनी बातों में उलझाया। उसके बाद उसे नीचे उतारा गया है। घटना का वीडियो अब सामने आया है। खेदामरा निवासी टीकम ठाकुर(35) आदतन शराबी है। वह शराब पीकर आए दिन पत्नी और परिवार के लोगों से झगड़ा करता है। 11 फरवरी को भी वह शराब पीकर घर गया था। इससे घर वालों ने उसे डांटकर भगा दिया। गुस्से में आकर टीकम गांव में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। कहने लगा कि आत्महत्या कर लूंगा। 

इसके बाद वह टंकी में ऊपर चढ़कर लेट गया। उसे इतनी ऊंचाई पर देखकर लोगों की भीड़ लग गई। किसी ने जामुल थाने को फोन किया तो वहां से डायल 112 पहुंची। डायल 112 के सिपाही तरुण कुमार बिना देरी किए टंकी के ऊपर चढ़े और टीकम से बात करने लगे। टीकम कह रहा था कि उसकी पत्नी और दो छोटी-छोटी बच्चियां है। उसका बंटवारा कर दें तो वह उन्हें पाल सके। इस पर तरुण ने उसका बंटवारा करवाने का आश्वासन दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद सिपाही ने टीकम को विश्वास में लिया और उसे टंकी के ऊपर से नीचे लेकर आया।

देखें वीडियो