CG: पहले गंदी बात, फिर ब्लैकमेलिंग.... महिलाओं से अश्लील बात.... फिर वायरल करने की धमकी दे रुपए वसूलते.... और फिर हुआ ये.... ग्वालियर और मथुरा से धरे गए दोनों आरोपी.......
First dirty talk then blackmailing Talks obscenely to women then threatens to go viral and collects money




...
जीपीएम। धोखाधड़ी के दो अलग-अलग मामले में दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करने में जीपीएम पुलिस को सफलता मिली। ग्वालियर और मथुरा से दोनों आरोपी धरे गए। थानों में लंबित धोखाधड़ी के अपराधों की समीक्षा कर प्रकरण में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु थाना एवं साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में सूचना संकलन किया गया। जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि थाना मरवाही के अपराध क्रमांक 181/ 21 धारा 420 भादवि के प्रकरण में आरोपी रिंकू उर्फ प्रवीण शर्मा निवासी बेहट जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, के द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील बातचीत कर धमका कर धोखाधड़ी ₹16500 गूगल पे के माध्यम से खाते में ट्रांसफर कराया गया था।
आरोपी को ग्राम बेहट जिला ग्वालियर से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे में प्रयुक्त मोबाइल फोन एवं पासबुक जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना पेंड्रा के अपराध क्रमांक 73/ 21 धारा 420, 406, 468 भा द वि के प्रकरण में आरोपी विकास सोनी निवासी अमरपुर थाना पेंड्रा के द्वारा प्रार्थी मनीष कुरेठ से 10,00,000 रुपए बैंक में जमा करने के नाम से प्राप्त कर उक्त रकम को बैंक में जमा ना कर स्वयं लेकर भाग गया था तथा मोबाइल बंद कर दिया था।
आरोपी विकास सोनी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, जिसका विगत करीब 11 माह से कोई पता नहीं चला था उक्त प्रकरण में विकास सोनी को मथुरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है जहां आरोपी द्वारा अपना नाम बदलकर माधव सोनी के नाम से काम कर रहा था उक्त आरोपी से पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी के बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है। नाम आरोपी रिंकू उर्फ प्रवीण शर्मा उम्र 40 वर्ष निवासी ग्वालियर और विकास सोनी उम्र 32 वर्ष निवासी पेंड्रा है।