CG- पुलिसकर्मी से सरेराह मारपीट VIDEO: ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को पीटा तो पुलिस ने निकाला जुलूस.... थाने से पैदल लेकर गई कोर्ट.... 160 फरार वारंटियों को भी पकड़ा गया.... 25 टीमें कर रहीं कार्रवाई.... देखें VIDEO......
When the traffic constable was beaten up the police took out a procession took the court from the police station on foot




...
राजनांदगांव 14 फरवरी 2022। ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले तीनों आरोपियों के विरुद्ध गंभीर सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया था। उनको कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल किया गया। ड्यूटी के दौरान पुलिस आरक्षक से मारपीट करने व चाकू दिखाकर मोटर साइकिल लूट करने वाले आरोपी पुलिस के शिकंजे में चढे। सिटी कोतवाली राजनांदगांव का मामला है। 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरक्षक से मारपीट का विडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
पुलिस आरक्षक रूपेन्द्र कुमार वर्मा की ड्यूटी पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में यातायात व्यवस्था में लगाई गयी थी। ड्यूटी में अपने घर से रेलवे स्टेशन रोड अपनी मोटर साइकिल से जा रहा था। HDFC बैंक LIC ऑफिस मयूर होटल के पास विपरीत दिशा से आरोपी 1. शेख शाहबाज पिता शेख परवेज उम्र 25 वर्ष सा. स्टेशन पारा राजनांदगांव 2. प्रभु उद्केल पिता अशोक उद्केल उम्र 27 वर्ष सा. स्टेशन पारा राजनांदगांव 3 महावीर यादव पिता सतीश यादव उम्र 26 सा. जमात पारा राजनांदगांव तीन सवारी मोटर साइकिल में अपनी वाहन को तेज रफ़्तार व लापरवाही पूर्वक चलाते लाकर प्रार्थी पुलिस आरक्षक की मोटर साइकिल को ठोकर मार दिया।
तब पुलिस आरक्षक द्वारा आरोपियों को तीन सवारी नहीं चलने व अपने साइड में चलने को समझाया गया। तब आरोपी पुलिस आरक्षक से वाद विवाद करने लगे। तब पुलिस आरक्षक द्वारा अपने अन्य पुलिस साथियों को बुलाने के लिए फोन करने लगा तो आरोपीगण एक राय होकर पुलिस आरक्षक से हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे। जिसमे से आरोपी शेख शाहबाज पिता शेख परवेज उम्र 25 वर्ष अपने कमर में छुपा कर रखे चाकू को निकालकर ज्यादा होशियारी किया तो मार दूंगा बोलकर पुलिस आरक्षक की गाड़ी का चाबी छीन लिया और अपने साथी आरोपी प्रभु उद्केल पिता अशोक उद्केल उम्र 27 वर्ष को देकर पुलिस आरक्षक की मोटर साइकिल लेकर चले गए।
प्रार्थी पुलिस आरक्षक रूपेन्द्र कुमार वर्मा की सुचना पर थाना कोतवाली राजनांदगांव में अपराध पंजीबंध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना आरोपीयों के राजनांदगांव में होने की मुखबिर सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के मार्गदर्शन में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में रवाना की गई थी आरोपियों को नया बस स्टैंड राजनांदगांव से हिरासत में लिया गया।
आरोपीयों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल एक चाकू, प्रार्थी पुलिस आरक्षक की मोटर साइकिल जप्त कर थाना सिटी कोतवाली जिला राजनांदगांव पुलिस द्वारा विधिवत कार्रवाई की गई है। आरोपीयों को विधिवत गिरफ्तार कर सुचना परिजनों को दी गयी है। आरोपी 1. शेख शाहबाज पिता शेख परवेज उम्र 25 वर्ष सा. स्टेशन पारा राजनांदगांव 2. प्रभु उद्केल पिता अशोक उद्केल उम्र 27 वर्ष सा. स्टेशन पारा राजनांदगांव 3 महावीर यादव पिता सतीश यादव उम्र 26 सा. जमात पारा राजनांदगांव को धारा 186,332, 353,279,394, 34 भा.द.वि. 25.27 आर्म्स एक्ट, 130 (1,2,3/177 39/192, 184, 183 (1) 128/177 मोटर यान अधिनियम में आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल राजनांदगाव दाखिल किया गया है।
राजनांदगांव पुलिस का फरार वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान
स्थायी वारंटों की तामिली हेतु फरार वारंटीयों के विरूद्ध चलाया गया विशेष अभियान। जिले के विभिन्न अपराधो के कुल 160 स्थायी वारंटों की तामिली की जाकर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा दिनांक 12.02.2022 को राजनांदगांव पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थायी वारंटो की तामिली के निर्देश दिये गये थे।
जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के पर्यवेक्षण में नगर पुलिस अधीक्षक व समस्त एस.डी.ओ.पी. के नेतृत्व में थाना प्रभारियों द्वारा अपने थाना के बलों के साथ स्थायी वारंटों की तामिली हेतु फरार वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान के तहत् विभिन्न अपराधों में माननीय न्यायाल से जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के कुल 160 वारंटों की तामिली किया गया है एवं आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पेश किया जावेगा।
इस अभियान में राजनांदगांव पुलिस की 25 टीम विभिन्न क्षेत्रों में वारंटियों की पतासाजी कर रही है आने वाले दिनों में स्थायी वारंट एवं गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की संख्या 200 से पार होने की संभावना है।