CGPSC Answer Key: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के मॉडल आंसर जारी.... CGPSC के सवालों ने उलझाया.... शुरू हुई ताबड़तोड़ मीम्स की बारिश.... परीक्षार्थियों से पूछा

Chhattisgarh Public Service Commission has released the model answers of State Service Preliminary Examination 2021

CGPSC Answer Key: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के मॉडल आंसर जारी.... CGPSC के सवालों ने उलझाया.... शुरू हुई ताबड़तोड़ मीम्स की बारिश.... परीक्षार्थियों से पूछा

...

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के मॉडल आंसर जारी किए हैं। दिनांक 13 फरवरी 2022 को आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 के दोनों अनिवार्य प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन एवं योग्यता परीक्षा) के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है। जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प / विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं। ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की प्रारंभ तिथि   15 फरवरी 2022 अपरान्ह 12:00 बजे से

ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2022 रात्रि 12:00 बजे तक

आयोग को ऑनलाइन आपत्ति संबंधी प्रपत्र व प्रमाण प्राप्त होने की तिथि   28 फरवरी 2022 शाम 05:00 बजे तक

CGPSC के सवालों ने उलझाया

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग की प्री-पीएससी के सवालों ने परीक्षार्थियों को बुरी तरह उलझा दिया है। परीक्षा देने के बाद भी परीक्षार्थियों को उत्तरों पर संदेह हो रहा है। सोशल मीडिया पर परीक्षार्थी लिख रहे हैं, CGPSC: फ्लावर समझा क्या..फायर है मैं..। परीक्षार्थियों ने बताया, परीक्षा में कुछ रोचक और समकालीन सवाल थे। इसमें कोरोना टीकाकरण में इस्तेमाल हो रही कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रत्येक डोज में मात्रा पूछा गया था। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राज्य अलंकरण, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव और लोक संस्कृति पर आधारित प्रश्न थे। 

छत्तीसगढ़ से जुड़े प्रश्नों में पूछा गया था कि "ढेरियाना' का क्या मतलब है। छत्तीसगढ़ी में "बरदी' किसे कहते हैं। "गांठ' शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है। "लठर लइया करना' मुहावरे का क्या अर्थ है और "पथरा के बूता अउ कोदो के बनी हाना' का क्या अर्थ होता है। दूसरे प्रश्नों में टमाटर की राजधानी पूछी गई। बनास नदी, मटासी मिट्‌टी और चांग देवी का मंदिर से जुड़े सवाल थे। परीक्षार्थियों से यह भी पूछा गया कि किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटे अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं।

गांधी जी जब रायपुर आए थे तब कौन बिना प्लेटफार्म टिकट स्टेशन में घुसा था

एक सोशल मीडिया यूजर सूरज प्रकाश डडसेना ने प्रश्नपत्र की व्याख्या कुछ इस अंदाज में की है। सूरज ने लिखा - CGPSC 2021: 1933 में गांधी जी को मंच पर आमंत्रित करने वाले राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य का क्या नाम था? CGPSC 2022: गांधी जी जब रायपुर आए थे! तक कौन बिना "प्लेटफार्म टिकट' के रेलवे स्टेशन में घुसा था???

संगत-असंगत कथन वाले ढेरों सवाल

एक ने बताया, सामान्य तौर पर इस प्रश्नपत्र में एक प्रश्न के चार विकल्प आधारित सवाल अधिक होते हैं। कल के प्रश्नपत्र में संगत-असंगत कथन और जोड़ी मिलाने वाले ढेरों सवाल थे। इसकी वजह से समय अपेक्षा से अधिक लग रहा था। एक समय ऐसा महसूस हुआ कि सभी प्रश्नों तक पहुंचने से पहले ही समय खत्म हो जाएगा।

मॉडल आंसर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें.....

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश

1. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से मॉडल उत्तर के संदर्भ में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

2. अध्यर्थी को Activity Section में जाकर Objection Filing पर Click करना होगा। Click करने पर ऑनलाइन आपत्ति प्रविष्टि हेतु एक नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा का नाम, प्रश्न-पत्र, सेट तथा प्रश्न क्रमांक का चयन करेंगे, तत्पश्चात आपत्ति के प्रकार का चयन करेंगे, आपत्ति के प्रकार निम्नवत हो सकते हैं -

All Answer Options for questions are incorrect. ( प्रश्न के समस्त उत्तर विकल्प गलत है।) 

Answer Option issued by Commission is incorrect. (आयोग द्वारा जारी उत्तर विकल्प गलत है।) 

More than one Answer Options are correct. (एक से अधिक उत्तर विकल्प सही है।)

Question is wrong ( प्रश्न गलत है।) Question is out of syllabus. (प्रश्न पाठ्यक्रम से बाहर का है।)

There is difference in Hindi and English translation of Question. ( प्रश्न के हिन्दी / अंग्रेजी अनुवाद में भिन्नता है)

3. किसी भी प्रकार की आपत्ति के चयन के पश्चात अभ्यर्थी को आपत्ति का कारण संबंधित बॉक्स में दर्ज करना होगा. इसके बाद आपत्ति के संदर्भ में प्रमाण स्वरुप आयोग को प्रेषित किए जाने वाले सुसंगत अभिलेख के स्रोत के विवरण का चयन कर स्रोत के संबंध में प्रविष्टि करनी होगी जिसके अंतर्गत प्रमाण स्वरुप प्रयुक्त अभिलेख से संबंधित पुस्तक / समाचार पत्र / पत्रिका का नाम अथवा वेबसाईट का लिंक लिखने के पश्चात लेखक का नाम, संस्करण / प्रकाशन तिथि, संदर्भ पृष्ठों की संख्या इत्यादि का उल्लेख करना होगा तथा संबंधित पृष्ठों की फोटोप्रति ऑनलाइन आपत्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्राप्त आपत्ति विवरण / Objection Details के साथ आयोग को प्रेषित करनी होगी। यदि प्रमाण स्वरुप प्रेषित किया जाने वाला अभिलेख प्रतिष्ठित वेबसाइट से लिया गया हो तो अभ्यर्थी को अभिलेख के लिंक का उल्लेख करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि उनके द्वारा अपनी आपत्ति के समर्थन में यदि प्रमाण वेबसाइट से लिया गया हो तो आयोग को उस वेबसाइट का अथवा कंटेन्ट का लिंक न प्रेषित किया जाए अपितु वेबसाइट से कंटेन्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर आयोग को प्रेषित करें।

4. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के बाद Add (जोडे) बटन की सहायता से एक से अधिक आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। अभ्यर्थी उन आपत्तियों को हटा सकता है, जिसे उसने गलती से दर्ज किया हो अभ्यर्थी द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का विवरण उसे वेब पेज के नीचले हिस्से पर दिखाई देगा आपत्तियों के विवरण के अंत में उपलब्ध Save (सुरक्षित करे) बटन के प्रयोग से अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्तियां जमा कर सकता है।

5. ऑनलाइन आपत्तिया जमा करने के पश्चात अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान संबंधी पेज प्राप्त होगा, जहां Pay Now बटन के माध्यम से समस्त ऑनलाइन आपत्तियों के शुल्क (50/- प्रति प्रश्न) भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी।

आइये देखें कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स –

 

आइये देखें कुछ ऐसे ही मजेदार मीम्स –

 
 
 
 
 
 
 
May be an image of 4 people, beard and text that says 'कहां हावस गुडु? कोन जनी ओ एती सैब माथा धर केबैठेहै! PSC परीक्षा में तुहार स्वागत है गुडु।'
May be an image of text