लॉकडाउन ब्रेकिंग: 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन.... कुछ राहतें भी दी गईं.... जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद.......

लॉकडाउन ब्रेकिंग: 21 जून तक बढ़ा लॉकडाउन.... कुछ राहतें भी दी गईं.... जानें क्या रहेगा खुला और क्या बंद.......

नई दिल्ली। कोरोना के दैनिक मामलों में गिरावट के बाद भी कई राज्यों में लॉकडाउन और कोरोना कर्फ्यू को जारी रखा गया है। हरियाणा में 21 जून तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को 21 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, इस दौरान राज्य में कुछ प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय लिया गया है। राहतों के तहत सभी दुकानों को सुबह नौ से रात आठ बजे तक खुलने की अनुमति दी गई है। मॉल भी सुबह 10 से रात आठ बजे तक खुल सकेंगे।

 


गोवा सरकार ने 21 जून तक राज्य में कोरोना कर्फ्यू लागू करने का एलान किया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 80834 मामले सामने आए हैं, जबकि इसी दौरान तीन हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले अब काफी कम हो गए हैं। 70 दिन बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज किए गए। 

 

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 10,442 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान यहां 7504 लोग ठीक हुए तो 483 संक्रमितों की मौत हो गई। राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 59 लाख आठ हजार 992 हो गई है। पंजाब में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 958 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में यहां 1980 लोग ठीक हुए तो 49 संक्रमितों की जान चली गई। प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 12,981 हो गई है। 

 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि प्रदेश में अब शादी समारोह में 40 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे। साथ ही कहा कि शादी में शामिल हो रहे सभी व्यक्तियों की कोरोना जांच अनिवार्य होगी। चौहान ने कहा कि आपदा प्रबंधन समितियों से प्राप्त सुझावों के आधार पर 15 जून तक नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।