CG वैक्सीन गाइडलाइंस ब्रेकिंग : बच्चों और फ़्रॉटलाइन वर्करों का 1 जनवरी से होगा ऑनलाइन पंजीयन…..CoWIN प्लेटफॉर्म पर करा सकेंगे पंजीकरण…..15-18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जनिए किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत…..देखे गाइडलाइंस……

CG वैक्सीन गाइडलाइंस ब्रेकिंग : बच्चों और फ़्रॉटलाइन वर्करों का 1 जनवरी से होगा ऑनलाइन पंजीयन…..CoWIN प्लेटफॉर्म पर करा सकेंगे पंजीकरण…..15-18 साल के बच्चे वैक्सीन के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन, जनिए किन-किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत…..देखे गाइडलाइंस……

 

रायपुर 30 दिसंबर: भारत में अब 15 से 18 साल के बच्चे 1 जनवरी 2022 से कोविन ( CoWIN) ऐप और पोर्टल पर कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

 

वैक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

- सबसे पहले कोविन ऐप पर जाएं। अपना मोबाइल नंबर डालें। OTP आएगा इसे डालकर लॉग इन करें।

- अब आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, NPR स्मार्ट कार्ड, वोटर ID, यूनीक डिसएबिलिटी ID या राशन कार्ड में से कोई एक फोटो ID प्रूफ को चुनें।

-अपने द्वारा चुनी गई ID का नंबर, नाम डालें। इसके बाद जेंडर और डेट ऑफ बर्थ को चुनें।

-मेंबर ऐड होने के बाद आप अपने निकटतम एरिया का पिन कोड डालें। वैक्सीनेशन सेंटर की लिस्ट आ जाएगी।

-अब वैक्सीनेशन की डेट, टाइम और वैक्सीन को सिलेक्ट करें। सेंटर पर जाकर वैक्सीनेशन कराएं।

-वैक्सीनेशन सेंटर पर आपको रिफरेंस ID और सीक्रेट कोड की जानकारी देनी होगी। जो आपको रजिस्ट्रेशन करने पर मिलती है।

-इसी तरह आप अपने लॉग इन से दूसरे मेंबर को जोड़कर उनके वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

15-18 साल के बच्चों को वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए किन डॉक्यूमेंट की होगी जरूरत

कोविन प्लेटफॉर्म चीफ डॉ आरएस शर्मा ने कहा है कि 15-18 साल के बच्चे कोविन पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने स्कूल के 10वीं का आईडी कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये उन बच्चों के लिए है, जिनके पास अपना आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र नहीं है।

डॉ आरएस शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि कोविन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक अतिरिक्त स्लॉट बनाया गया है ताकि छात्र शॉट्स के लिए पंजीकरण करने के लिए अपने आईडी कार्ड का उपयोग कर सकें। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ के पास आधार या अन्य आवश्यक आईडी कार्ड नहीं होते हैं।

15-18 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन मिलेगी?

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत में फिलहाल भारत बायोटेक की कोवैक्सिन ही एकमात्र ऐसी वैक्सीन है, जो 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को दी जाएगी। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा,’भारत बायोटेक की कोवैक्सिन एकमात्र कोविड-19 वैक्सीन है, जिसे अभी के लिए 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को दिया जाएगा, जिन्हें 3 जनवरी से टीका लगाया जाएगा। इस श्रेणी में शामिल होने वाली अनुमानित जनसंख्या सात से आठ करोड़ है।”