CG ब्रेकिंग: अधिकारियों को लेनी होगी क्लास.... कलेक्टर, CEO, DEO, डिप्टी कलेक्टर, DFO सहित सभी अधिकारी स्कूलों में बच्चों को पढ़ायेंगे.... अधिकारियों के साथ स्कूल की लिस्ट भी हुई जारी.... जानिए कौन कहां लेंगे क्लास.... देखिए लिस्ट......
Officers will have to take classes All officers including Collector CEO DEO Deputy Collector DFO will teach children in schools




...
बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा के कलेक्टर ने आदेश जारी किया है। हाई / हायर सेकंडरी विद्यालयों में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच एक काल खण्ड अध्यापन जिला अधिकारी कराएंगे। हर सोमवार अधिकारियों को क्लास लेनी होगी। अधिकारियों के साथ स्कूल की लिस्ट भी जारी हुई है। बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु यह फैसला लिया गया है। जिला के अधिकारी अंकित विद्यालय के प्राचार्य से समन्वय कर अपने से संबंधित विषय का कक्षा अध्यापन करेंगे।
जारी आदेश में कहा गया है की बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा जिला मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय के निकट संचालित हाई / हायर सेकंडरी विद्यालयों में कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों को प्रत्येक सप्ताह सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे के बीच एक काल खण्ड अध्यापन कराया जाना है। अधो लिखित जिला अधिकारी नाम के सामने कॉलम न. 05 पर अंकित विद्यालय के प्राचार्य से समन्वय कर अपने से संबंधित विषय का कक्षा अध्यापन करेंगे। यह ओदश तत्काल प्रभावशील होगा।