मेवाड़ कायमखानी महासभा के अध्यक्ष एवं युवाअध्यक्ष का स्वागत, विवाह सम्मेलन पर की चर्चा

मेवाड़ कायमखानी महासभा के अध्यक्ष एवं युवाअध्यक्ष का स्वागत, विवाह सम्मेलन पर की चर्चा

(नया भारत लाइव) भीलवाडा। जिले के शाहपुरा में मेवाड़ कायमखानी महासभा के निर्विरोध बने अध्यक्ष भवदिन खा रायला एवं युवा अध्यक्ष भीम खा मेघरास का अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार शाहपुरा आगमन पर आज कायमखानी समाज के लोगो द्वारा भव्य स्वगत किया गया। इस मौके पर हाजी चांद खा, फिरोज खा ग्रामसेवक, हबीब खा दोलतखानी, नवाब खा मास्टरसाहब बेसकलाई, हमीद खा लाम्बिया स्टेशन, हाजी मुमताज खा, पार्षद इशाक खा, पार्षद हमीद खा, पप्पू खा, नूर मोहम्मद, फिरोज खा, हाजी अहमद खा, मोहम्मद अली खां, शहजाद खां मेघरास, बाबू खा, शब्बीर हुसैन, जाकिर खा, फरीद खा मास्टरसाहब, इरफान खा के साथ समाज के सभी लोग मौजूद थे।
अध्यक्ष भवदिन खा ने आगामी 16 मई 2022 को गुलाबपुरा में होने वाले विवाह सम्मेलन के बारे में जानकारी दी वही युवाध्यक्ष भीम खा ने समाज मे शिक्षा पर जोर देने की बात कही व मेवाड़ कायमखानी महासभा द्वारा बनाये जा रहे शिक्षण संस्थान की जानकारी दी। अंत मे फिरोज खा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।