CG ओमिक्रॉन ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में Omicron के 3 नए केस.... होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं मरीज.... यहां से भेजे गए सैंपल में मौजूद था वेरिएंट......

3 new cases of Omicron in Chhattisgarh The variant was present in the sample sent from

CG ओमिक्रॉन ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में Omicron के 3 नए केस.... होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं मरीज.... यहां से भेजे गए सैंपल में मौजूद था वेरिएंट......

...

रायपुर 9 फरवरी 2022। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कल 1300 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं कल 10 मरीजों की मौत हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के ओमिक्रान वैरिएंट के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह तीनों नमूने रायपुर के एक क्लस्टर से भेजे गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने तक तीनों मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन तीन मामलों को मिलाकर प्रदेश में ओमिक्रान वैरिएंट के मामलों की संख्या 46 हो चुकी है। एक ही परिसर में अधिक पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन उसे क्लस्टर घोषित करता है। 

क्लस्टर में पॉजिटिव पाए गए मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। करीब 15 दिन पहले ऐसे ही दो क्लस्टर से कुछ नमूने भुवनेश्वर भेजे गए थे। उनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने के बाद तीनों मरीज होम आइसोलेशन में थे और ठीक भी हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि उनमें कोई विदेश नहीं गया था। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई गई है।

1300 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 3570 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से कल कुल 10 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1141767 मरीज मिले हैं। जिसमें से 1116380 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 11426 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13961 मौतें हो चुकी हैं।