सामाजिक जागरूकता से खत्म होगी धर्मांतरण की समस्या....समाज और संस्कृति बचाने के लिए चलेगा सामाजिक जन जागरूकता का संकल्प....!

सामाजिक जागरूकता से खत्म होगी धर्मांतरण की समस्या....समाज और संस्कृति बचाने के लिए चलेगा सामाजिक जन जागरूकता का संकल्प....!

धमतरी नगरी....ग्रामीण साहू समाज बेलरगांव द्वारा बैठक आहूत कर धर्मांतरण को रोकने के लिए लोगों में जन जागरूकता लाकर दिग्भ्रमित लोगों को घर वापसी का संकल्प लिया गया… कार्यक्रम की शुभारंभ मां कर्मा की पूजा अर्चना कर किया गया तत्पश्चात धर्मांतरण को रोकने एवं बेलरगांव की घटना में सहयोग प्रदान करने वाले गांव क्षेत्र से जिला प्रदेश के सभी आदरणीय जनों का तिलक वंदन कर मान सम्मान किया गया साथ ही प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी जनों का मंच के माध्यम से धन्यवाद प्रेषित किया गया......

समाज से स्व प्रेरित होकर दो परिवारों ने घर वापसी भी किया जिन्हें तिलक वंदन कर का ससम्मान स्वागत किया गया… आए हुए सभी अतिथियों ने अपने उद्बोधन द्वारा एक स्वर में यही बात कही गई कि जिस प्रकार से मिशनरियों के द्वारा सबसे ज्यादा स्वास्थ्य के नाम पर लोगों में अंधविश्वास फैला कर धर्मांतरण करवा रहे हैं उसे समाज में जन जागरूकता लाकर उन्हें इस कुचक्र से बचाने का प्रयास किया जाए साथ ही यह कार्य एक समाज का नहीं वरन पूरे हिंदू समाज का संकल्प होना चाहिए और अपने सनातन धर्म को सुरक्षित रखने के लिए इनके कुप्रयासों को सभी समाज मिलकर रोका जाए…

धर्मांतरण के इस मुहिम को रोकने के लिए सुभाष चंद साहू को प्रदेश साहू संघ के द्वारा मुख्यमंत्री अनुमोदित प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो जिला अध्यक्ष के कर कमलों से प्रदान किया गया साथ ही ग्रामीण अध्यक्ष लिलंबर साहू, राजू साहू, मोंटू साहू, नारद साहू का तिलक वंदन कर सम्मान किया गया… कार्यक्रम के अंत में प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय अर्जुन हिरवानी एवं स्वर कोकिला स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को विनम्र श्रद्धांजलि दिया गया.....

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिला साहू संघ धमतरी के अध्यक्ष दयाराम साहू, श्री राम हिंदू संगठन के धमतरी जिला संयोजक प्रवीण, साहू ननकू महाराज, जिला महासचिव विजय साहू, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती श्यामा देवी साहू, कंवल राम साहू जिला कर्मचारी संयोजक पदुम साहू, उमेश साहू, सांसद प्रतिनिधि धमतरी जिला सदस्य गोपी साहू, तहसील अध्यक्ष पुनीत राम साहू, उपाध्यक्ष अनराज साहू, जनपद उपाध्यक्ष हुमित लिमजा, सरपंच उमेंद दीवान, वरिष्ठ नागरिक अमर सिंह पटेल, पूर्व तहसील संरक्षक डोमार सिह साहू, परिक्षेत्रीय अध्यक्ष बृज लाल साहू, सर्व समाज अध्यक्ष चंद्रशेखर अडिल, तहसील अंकेक्षक टिकेश्वर साहू, परिक्षेत्रीय सह सचिव वेद कुमार गंजीर, श्री राम हिंदू संगठन नगरी के अध्यक्ष डेविड गुप्ता, एस कुमार साहू प्रशांत साहू, वैभव किरण गीतेश साहू, ग्रामीण संरक्षक चमरू साहू, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष शकुंलता साहू, प्रमिला साहू, उर्वशी साहू, महेश्वरी साहू, कल्पना साहू, आमेश्वरी साहू, कौशिला साहू, टीकम साहू, रामू साहू, प्रदीप साहू, सनातन साहू, उमेश साहू, यतेंद्र, पवन साहू, धीरपाल साहू, दीपक साहू, हीरो साहू, लोमस साहू, लोकेश साहू, अर्जुन साहू, सुखदेव साहू, नेगी साहू सहित सभी सामाजिक उपस्थित रहे !