CG:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में मनाया गया रक्षाबंधन..बी के शशि दीदी ने विधायक श्री छाबड़ा जी को.बांधे राखी

CG:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में मनाया गया रक्षाबंधन..बी के शशि दीदी ने विधायक श्री छाबड़ा जी को.बांधे राखी
CG:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा में मनाया गया रक्षाबंधन..बी के शशि दीदी ने विधायक श्री छाबड़ा जी को.बांधे राखी

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेमेतरा प्रभु स्मृति भवन में गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी भ्राता ताराचंद माहेश्वरी जी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाधान महाविद्यालय के डायरेक्टर भ्राता अवधेश पटेल जी ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्माकुमारीज सेंटर संचालिका बी के शशि बहन जी ने की।
बी के शशि बहन जी ने बेमेतरा जिले के व्यापारियों, पत्रकारों, समाजसेवियों व अनेक गणमान्य लोगों के कलाई पर राखी बाधी। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है रक्षा और बंधन। इस बंधन में बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है।
उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं, लेकिन ब्रह्माकुमारी आश्रम की बहने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवल मात्र जीवन से पांच विकारों को छोड़ने का वचन लेती हैं।
इस अवसर पर जिले के 200 से ज्यादा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।