ट्रांसफर ओपन ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रांसफर बैन खोलने आज हो सकता है ऐलान…मंत्रियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट….CM भूपेश ने बताया कि कब से ट्रांसफर खुलेगा….

Chhattisgarh transfer ban open news रायपुर 11 अगस्त 2022। ट्रांसफर पर पर बैन ओपन करने सरकार आज बड़ा ऐलान करने जा रही है। मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री ने उसका अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन प्वाइंट चेंज करने का निर्देश दिए हैं, जिसे मंत्रिमंडलीय उप समिति ने छह पन्नों की रिपोर्ट में सुझाया था। Transfer Open Breaking News: Transfer ban may be announced today…Ministers submitted report to CM….CM Bhupesh told that from when transfer will open…

ट्रांसफर ओपन ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रांसफर बैन खोलने आज हो सकता है ऐलान…मंत्रियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट….CM भूपेश ने बताया कि कब से ट्रांसफर खुलेगा….
ट्रांसफर ओपन ब्रेकिंग न्यूज़ : ट्रांसफर बैन खोलने आज हो सकता है ऐलान…मंत्रियों ने CM को सौंपी रिपोर्ट….CM भूपेश ने बताया कि कब से ट्रांसफर खुलेगा….

Chhattisgarh transfer ban open news 

रायपुर 11 अगस्त 2022। ट्रांसफर पर पर बैन ओपन करने सरकार आज बड़ा ऐलान करने जा रही है। मंत्रिमंडलीय उप समिति ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रिपोर्ट सौंप दी है। मुख्यमंत्री ने उसका अनुमोदन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने सिर्फ तीन प्वाइंट चेंज करने का निर्देश दिए हैं, जिसे मंत्रिमंडलीय उप समिति ने छह पन्नों की रिपोर्ट में सुझाया था। बताते हैं, ट्रांसफर 15 अगस्त से 30 सितंबर तक होगा। विभागों के मंत्री ट्रांसफर को अनुमोदित करेंगे। आवेदन मिलने के बाद विभाग के सचिव इसे लिस्टिंग कर मंत्री के समक्ष पेश करेंगे।

 

इन दिनों कर्मचारियों के जेहन में बार-बार उठ रहा है। हालांकि खबर तो ये है कि 15 अगस्त से ट्रांसफर पर बैन खुल सकता है। आज जिस तरह से संकेत उपसमिति के सदस्य मंत्री शिव डहरिया की तरफ से आये, उसने भी इस बात की तरफ इशारा कर दिया कि ट्रांसफर पर बैन जल्द ही खुल सकता है। जानकारी के मुताबिक उपसमिति ने ट्रांसफर पर बैन हटाने को लेकर अपनी अनुशंसा तैयार कर ली है और अध्यक्ष ताम्रध्वज को इसे मुख्यमंत्री को सौंपने के लिए अधिकृत भी कर दिया है।तबादला नीति को लेकर भी स्वतंत्रता दिवस पर ऐलान हो सकता है। इसके लिए अनुमोदन के लिए फाइल सीएम को भेज दी गयी है। 15 अगस्त से तबादले की पक्रिया शुरू हो सकती है। पहले जिलास्तर पर तबादले होंगे। फिर राज्य स्तर पर तबादले किये जायेंगे। राज्य स्तर पर तबादले सितंबर में होंगे।(Chhattisgarh transfer ban open news )

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी से संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि मंत्रिमंडलीय उप समिति की रिपोर्ट मुझे नहीं मिली है। जब मिलेगी उसके बाद निर्णय लिया जाएगा। 15 अगस्त से बैन हट सकता है ।वहीं(Chhattisgarh transfer ban open news )