CG:बाढ़ आपदा से निपटने प्रभावी कदम उठाने बेमेतरा कलेक्टर ने ली बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

CG:बाढ़ आपदा से निपटने प्रभावी कदम उठाने बेमेतरा कलेक्टर ने ली बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक
CG:बाढ़ आपदा से निपटने प्रभावी कदम उठाने बेमेतरा कलेक्टर ने ली बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक

संजु जैन:7000885784
बेमेतरा 11 जुलाई 2022-जिले में बाढ़ आपदा प्रबंधन, प्राकृतिक आपदाओं बाढ़/आकाशीय बिजली/वज्रपात से बचाव व सुरक्षा के संबंध मे आज सोमवार को कलेक्टोरेट के दिशा-सभाकक्ष में कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में बाढ़ आपदा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बाढ़ आपदा प्रबंधन के सम्बध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कलेक्टर ने बाढ़ के समय विषम परिस्थिति में बचाव एवं राहत कार्यों को करने के आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने बाढ आपदा प्रबंधन के सम्बध में अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन अधिकारियों की ड्यूटी जिस काम के लिए लगाई जावेगी वे बाढ प्रबंधन के सम्बध में सभी जरूरी तथ्यों को समझ लें तथा सौपें गये दायित्वों का भली भांति निर्वहन करेंगें। आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के पश्चात जिल प्रशासन की संपूर्ण टीम अमोरा घाट शिवनाथ नदी पर आपदा प्रबंधन समाग्री के साथ पहुँचकर प्रत्यक्ष रुप से एवं मॉकड्रील ऐक्सरसाईज/मॉकड्रील कर प्रेक्टिकल किया जायेगा।  
कलेक्टर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किये है कि वर्षा ऋतु के दौरान जिले के शिवनाथ नदी के किनारे अमोरा घाट, नांदघाट, करमसेन, टोहड़ी, सिमगा के निकटवर्ती ग्राम खम्हरिया, चेटुवा, नदी के किनारें वाले गांवों में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को बाढ़ से बचाव और प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाये। वर्षाऋतु के दौरान अत्याधिक वर्षा होने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी नियमित रूप से जानकारी से अपडेट होकर जानकारी देते रहेंगें। बाढ आने पर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुॅचाने एवं आवश्यक सामग्री की व्यवस्था के सम्बध में गांव वालों से पहले से ही बातचीत कर लें।


कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि ऐसे सभी संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीणों की बैठक बुलाकर ग्रामीणों जनों से व्यापक चर्चा कर ली जाये। बाढ आने के बाद होने वाली बीमारियों से बचाव के इंतजाम पहले से कर लिए जायें तथा पर्याप्त दवाईयों का स्टाक स्वास्थ्य केन्द्रों में रहे। दवा का छिड़काव करने के लिए पहले व्यवस्था कर ली जाये। लोगों को शुद्व पेयजल के इंतजाम सुनिश्चित किये जायें और लोगों को बाढ के बाद फैलने वाली बीमारियों के बारे में बताया जायें। कलेक्टर ने राजस्व आपदा अधिकारियों को भी बाढ आपदा के संबंध में व्यापक निर्देश दिए। उन्होने बाढ से होने वाली विभिन्न हानियों के लिए लोगों को राहत पहुंचाने एवं आर्थिंक सहायता प्रदान करने के लिए पहले से ही तैयारी कर ली जायें। बैठक मे अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा युगल किशोर उर्वशा, बेरला श्री संदीप ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव म्हस्के, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डीईओ, खाद्य अधिकारी, जिला कमाण्डेंट नगर सेना श्री विपिन किशोर लकड़ा, नगरीय निकाय के सीएमओ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।