CG:फादर्स डे की पूर्व संध्या में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल बेमेतरा में ‘डैडीज़ बडी डे‘ का आयोजन




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में बच्चों और उनके माता-पिता के बीच भावनात्मक बंधन को संजोने, मजबूत करने और महत्व देने में विश्वास करता है। इसी संदर्भ में एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल में ‘डैडीज़ बडी डे‘ का आयोजन खुशी और कृतज्ञता के साथ अद्भुत, देखभाल करने वाले डैडीज़ के साथ किया गया। पूरे कार्यक्रम में कम्यूनिटी हेल्पर्स की थीम थी जिसमें पिता अपने बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार के वेशभूषा में तैयार होकर सम्मिलित हुये जिसमे खास तौर पर पुलिस, आर्मी एवं डाक्टर के वेशभूषा में पालको (पिताओ) की उपस्थित हुए।
आज के इस कार्यक्रम में बच्चों के पिता ने बढ़-चढ़ कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन में साथ की गई, कार्यक्रम का शुभारंभ प्रथम आगमन पालक श्री दिलेश्वर बंजारे के द्वारा एवं स्कूल प्रबंधन के सदस्यों के साथ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संगीत संकाय के शिक्षको ने गणेश वंदना मे प्रस्तुति देकर पालको का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलो का आयोजन किया गया था जिसमें मुख्य तौर पर पोस्ट दी लेटर विथ चाईल्ड, बूझो और जानों, रोल द बलून और साडी चैलैंज जैसे रोचक गेम्स पालको के लिए विद्यालय द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छोटे बच्चों के द्वारा कम्यूुनिटी हेल्पर्स थीम पर मनमोहक प्रस्तिुति दी गई जिसे सभी पालको ने बहुत सराहा।
उपरोक्त खेल में विजेता इस प्रकार रहे -
गेम-1 पोस्ट दी लेटर
श्री बीरेन्द्र चन्द्राकर (प्रथम), श्री भारत सिंह ठाकुर (द्वितीय), श्री हेमन्त पटेल, (द्वितीय), श्री हरजीत सिंह (द्वितीय), बीरेलाल टण्डन (तृतीय)
गेम्स-2 गेस और सार्ट
श्री मुकूम साहू (प्रथम), श्री लूमेश (द्वितीय), श्री विकास खिल्यानी (तृतीय), श्री आकिब मल्खानी (तृतीय)
मेम्स-3 रोल दी बैलून
श्री युगांत साहू (प्रथम), श्री चितेन्द्र वर्मा (द्वितीय), श्री नरेन्द्र देवांगन (तृतीय)
विद्यालय प्राचार्य श्री पंकज जोशी ने अपने संबोधन मे कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वागीण विकास मे महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है उन्होने सभा मे उपस्थित पालको को पैरेंटींग से जुड़े टिप्स भी दिए, श्री जोशी ने आज के इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को शुभकामनाएं दी एवं सभी पालको को आज के इस कार्यक्रम में आने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।
सभा में उपस्थित पालक श्री रजनीश ताम्रकार ने एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल मैनेजमेंट को आज के इस आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी एवं उन्होने कहा कि अपने व्यस्त दिनचर्या से समय निकालकर बच्चों के साथ स्कूल की एक्टिवीटी में सम्मिलित होना बहुत ही अच्छा अनुभव प्रदान करता है उन्होने आगे कहा कि एकेडमिक वर्ल्ड स्कूल हमेशा से ही पालको एवं बच्चों से संम्बंधित विभिन्न प्रकार के एक्टिवीटी का आयोजन करता रहा है जोकि आज इस विद्यालय की अलग ही पहचान बन चुका है। अंत मे विद्यालय की प्री-प्राइमरी विंग की प्रधान अध्यापिका श्रीमती अंकिता शर्मा ने अपने संबोधन मे पालको को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी प्रकार सभी पालक विद्यालय मे होने वाली गतिविधियों मे सम्मिलित होते रहे इससे छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन होता है।