सूरजपुर में राष्ट्रव्यापी बुनियादी महापरीक्षा में शामिल हुए पण्डो जनजाति।




लक्ष्य के अनुपात से अधिक संख्या में उत्साह दिखाए शिक्षार्थी
सूरजपुर नया भारत सितेश सिरदार:–राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण रायपुर छग के आदेशानुसार राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा 17 मार्च को पूरे छत्तीसगढ़ में आयोजित हुई। इस महापरीक्षा का आयोजन सूरजपुर में कलेक्टर रोहित व्यास अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन में एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपाध्यक्ष के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी रामललित पटेल, जिला परियोजना अधिकारी रोहित कुमार सोनी के नेतृत्व में सूरजपुर में 17 मार्च राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा का सफल संचालन किया गया। बता दें कि 17 मार्च के राष्ट्रव्यापी महापरीक्षा के लिए सूरजपुर जिले के सभी छः ब्लॉक में सर्वेयरों के द्वारा सर्वे कार्य कर एप्प में ऑनलाइन एंट्री की गई जिसके अनुसार सूरजपुर में 17 मार्च 2014 को बुनियादी महापरीक्षा आयोजित की गई जहां जिले के शिक्षार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला। सूरजपुर जिले में असाक्षरों के नियत लक्ष्य से अधिक संख्या में इस महापरीक्षा में शिक्षार्थी शामिल हुए। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 में सबके लिए शिक्षा जोड़कर उन लोगों के जीवन को सम्मानजनक व उत्कृष्ट करने उल्लास- नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चलाई जा रही है। जिनके लिए साक्षरता का आंकलन करने 17 मार्च को सूरजपुर जिले के सभी विकास खंडों में राष्ट्रव्यापी बुनियादी महापरीक्षा अभियान आयोजित की गई जिसमें 7000 शिक्षार्थियों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था लेकिन इस परीक्षा में शिक्षार्थियों की उत्साह देखते बन रही थी की लक्ष्य के अनुपात से अधिक संख्या में शिक्षार्थी परीक्षा केंद्र में शामिल हुए। इस बार के महापरीक्षा में बुनियादी अंकगणित, टेक्नोलॉजी व अक्षरज्ञान की दक्षता का आंकलन किया गया। यह महापरीक्षा 17 मार्च को सुबह 10 बजे से 04 बजे तक आयोजित की गई। इस परीक्षा में परीक्षार्थी अपने खाली व काम करने के पश्चात इस कार्यक्रम में शामिल होकर तीन घंटे की परीक्षा दी गई। सूरजपुर के प्रतापपुर विकास खंड के संकुल केंद्र केंवरा में बहुत उत्साह देखा गया वहां पण्डो जनजाति के साथ माँ बेटी ने साथ में महापरीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दिए।