मणिपुर शर्मनाक घटना और आदिवासी समाज के महिलाओं के साथ अत्याचार को लेकर आदिवासी समाज ने बोराई बस स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया...




छत्तीसगढ़ धमतरी...धमतरी जिले के सर्व आदिवासी समाज बोराई क्षेत्र के समाजिक जनों ने मणिपुर हिंसा को लेकर मणिपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के दौरान सोसल मिडिया एवं समाचार पत्रों से जानकारी अनुसार दो महिलाएं को निर्वस्त्र कर परेड लेने के साथ अनाचार होने पर,सर्व आदिवासी समाज जिला उपाध्यक्ष मनोज साक्षी जिला पंचायत सदस्य के नेतृत्व में बोराई बस स्टेशन पर क्षेत्र के सर्व आदिवासी समाज के सानिध्य में मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया।इस दौरान प्रधानमंत्री का पुतला दहन भी किया गया। समाजिक जनों ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एवं महामहिम राष्टपति के नाम बोराई थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी प्रर्दशन को समापन किया। विरोध प्रदर्शन दौरान आदिवासी समाज प्रमुख रामसिंह सामरथ, फूलसिंह साक्षी,मनोज झांकर,बीजू मरकाम,हरदयाल सामरथ,माखन सलाम,गांड़ाराय मरकाम ,युगल किशोर मरकाम,गंगाराम झांकर,सुभाष नेताम, रविन्द्र सामरथ,योगेश मरकाम,मोनू झांकर,लिलेश्वर नेताम,घासी नेताम,संग्राम नेताम,संतोषी मरकाम,रेशमी सामरथ,उमा नेताम,अनीता मरकाम,भावेश मरकाम,सुनीता सामरथ सहित आदिवासी समाज के समाजिक जन सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।